Boult Smartwatch: दोस्तों एप्पल के प्रोडक्टस को कौन नही लेना चाहता, चाहें वो एप्पल आईफोन हो या एप्पल का स्मार्टवॉच सभी इन दो प्रोडक्टस को लेने के लिए पागल रहते हैं। ऐसे में अगर कम दाम पर एप्पल स्मार्टवाच जैसा लुक मिल जाए तो बात ही अलग है।
यूजर्स के इसी डिमांड को देखते हुए बौल्ट ने भारत में बिल्कुल नई बौल्ट क्राउन स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जो दिखने में बिल्कुल ऐप्पल वॉच अल्ट्रा के समान है।
बौल्ट क्राउन स्मार्टवॉच में 1.95-इंच एचडी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, IP67 रेटिंग और किफायती कीमत पर और भी कई फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
मुख्य बिन्दु:
बौल्ट क्राउन स्मार्टवॉच को भारतीय यूजर्स के लिए 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टवॉच को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है।
बौल्ट के इस स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन सवाना ऑरेंज, आर्कटिक ब्लू, कोरल येलो और फॉरेस्ट ब्लैक में लॉन्च किया गया है।
स्मार्टवॉच में 1.95 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो 900 निट्स तक का brightness देता है साथ ही इसमें 150 से अधिक वॉच face दिया गया है।
इस स्मार्टवॉच में एक स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है, जो बिना रुके ब्लूटूथ कॉलिंग को आसान बनाता है। स्मार्टवाच में 10 मीटर तक के दायरे में फोन कॉल की जा सकती है।
फीचर्स
. बोल्ट के इस वाच में कई सुविधाएं दी गईं हैं , जिसमें हार्ट रेट मानिटर , SpO2 मॉनिटर के लिए menstrual मन्थ ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर के साथ और भी बहुत फीचर्स दिए गए हैं।
. डिवाइस ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्टवॉच यूजर्स को अपने फोन का उपयोग किए बिना फ़ोन कॉल का उत्तर देने या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें:
Mark Zuckerberg: मस्क को जुकरबर्ग ने दिखाई अपनी फिटनेस, क्या होगी दोनों के बीच लड़ाई?
मैच के बीच में अचानक डांस करने लगे Shubman Gill, टीम के प्रदर्शन से दिखे अच्छे मूड में