AI Spam Filter: अगर आप भी फर्जी कॉल और SMS से परेशान अक्सर परेशान रहते है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बड़ा फैसला लिया है। ग्राहकों को आने वाले फर्जी कॉल और SMS के लिए TRAI ने 1 मई से नए नियम लागू कर दिए है।
बता दें TRAI ने 1 मई से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्पैम फिल्टर का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। नए नियम Jio, Airtel, BSNL और Vodafone-Idea सहित सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए लागू होंगे।
क्या है एआई फिल्टर?
अब एआई फिल्टर यूजर्स को फर्जी कॉल और SMS से बचने में मदद करेगा। फिल्टर ऐसे परेशान करने वाले कॉल और संदेशों का पता लगाएगा और उन्हें तुरंत ब्लॉक कर देगा। फिलहाल यूजर्स को ट्रूकॉलर जैसे ऐप का इस्तेमाल करने के बावजूद इस तरह के अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा नहीं मिल पाती है।
यह भी पढ़ें…Afzal Ansari: सांसद नहीं रहा अफजाल अंसारी, लोकसभा सचिवालय ने खत्म की सदस्यता
बता दें कि स्मार्टफोन यूजर्स लंबे समय से स्पैम कॉल पर रोक लगाने वाले नियम की मांग कर रहे थे। जिसके बाद TRAI ने फर्जी कॉल और SMS से बचने के लिए स्पैम फिल्टर लाने की बात कही थी। माना जा रहा है कि नए नियम के तहत, अनचाहे कॉल्स या फिर प्रोमोशनल कॉल्स के नंबरों की संख्या 10 डिजिट की नहीं रह जाएगा। आमतौर पर 10 डिजिट वाले स्पैम कॉल्स से ग्राहक भ्रमित हो जाते है।