Advertisment

कभी दिवालिया, आज करोड़ों के मालिक! दिवाली पर दीं 51 लग्जरी कारें

author-image
Ujjwal Jain

कभी दिवालिया हुआ ये शख्स, आज 12 कंपनियों का मालिक है! हम बात कर कर रहे है चंडीगढ़ की MITS फार्मा कंपनी के फाउंडर एमके भाटिया की .... जिन्होनें दिवाली पर अपने कर्मचारियों को 51 लग्जरी SUVs 🚘 गिफ्ट कीं है! बता दे की 2002 में मेडिकल स्टोर के नुकसान से टूट चुके भाटिया ने 2015 में MITS ग्रुप शुरू किया.... और अब लगातार तीसरी बार दिवाली पर अपने स्टाफ को महंगे तोहफे देकर सुर्खियां में है... उनका कहना है — "मेरे एम्प्लॉईज़ सिर्फ स्टाफ नहीं, मेरी कंपनी की रीढ़ हैं!,,,, आज उनका बिजनेस भारत से लेकर कनाडा, लंदन और दुबई तक फैला है। ये कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि संघर्ष से मुकाम तक पहुँचने की है.... तो बताइए, क्या ऐसा बॉस आपने कभी देखा है? कमेंट में

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें