Advertisment

Bose Statue : इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा भारतीयों में राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान की प्रेरणा देगी : राजनाथ

Bose Statue : इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा भारतीयों में राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान की प्रेरणा देगी : राजनाथ Bose Statue: Bose's statue at India Gate will inspire patriotism, self-respect among Indians: Rajnath

author-image
Bansal News
Bose Statue : इंडिया गेट पर बोस की प्रतिमा भारतीयों में राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान की प्रेरणा देगी : राजनाथ

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने से भारतीयों को राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम की प्रेरणा मिलेगी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नयी दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने के निर्णय का मैं सहर्ष स्वागत करता हूं। यह निर्णय नेताजी की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा उनके प्रति सम्मान की राष्ट्रीय अभिव्यक्ति है।’’

Advertisment

उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि देश के इस महान सपूत के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक उस स्थान पर उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा लगाई जाएगी। इस होलोग्राम प्रतिमा का 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण होगा। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगने से भारत की जनता और भावी पीढ़ियों के मन में राष्ट्रप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम की प्रेरणा जाग्रत होगी तथा देश की आजादी बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना प्रज्ज्वलित होगी। प्रधानमंत्री को इस निर्णय के लिए बधाई एवं धन्यवाद।’

bjp National News In Hindi india news in hindi Rajnath Singh राजनाथ सिंह India Gate rajnath singh news Subhas Chandra Bose Khalistan Chandra Kumar Bose Hindi New Kartarpur Sahib करतारपुर साहिब खालिस्तान राजनाथ सिंह न्यूज सुभाषचंद्र बोस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें