Advertisment

Boris Johnson: ब्रिटेन प्रधानमंत्री ने कोरोना की शर्तों के साथ सांसदों को शराब की दावत पर किया आमंत्रित, सांसद हुए नाराज

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन Boris Johnson ने कंजरवेटिव पार्टी के साथी सांसदों को मंगलवार शाम डाउनिंग स्ट्रीट में शराब की दावत पर....

author-image
Bansal News
Boris Johnson: ब्रिटेन प्रधानमंत्री ने कोरोना की शर्तों के साथ सांसदों को शराब की दावत पर किया आमंत्रित, सांसद हुए नाराज

(Image Source Twitter: @DalbidEU)

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन Boris Johnson ने कंजरवेटिव पार्टी के साथी सांसदों को मंगलवार शाम डाउनिंग स्ट्रीट में शराब की दावत पर आमंत्रित किया है। हालांकि इसमें शरीक होने के लिये उन्हें एक तथाकथित ''कोविड पास'', टीकाकरण प्रमाण पत्र या कोविड-19 की हालिया नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखने का निर्देश दिया गया है। संसद के कुछ सदस्य इस आवश्यकता को लेकर नाराज हैं और उन्होंने ऐसे किसी भी सबूत के बिना रिसेप्शन में आने की बात कही है।

Advertisment

'द डेली टेलीग्राफ' के अनुसार निमंत्रण पत्र के साथ भेजे गए संदेश में कहा Boris Johnson गया है कि ''सुरक्षा और बचाव कारणों के चलते...आपको प्रवेश के लिये एनएचएस का कोविड पास पेश करने होगा, जो यह प्रमाणित करता हो कि टीके की दोनों खुराकें ली जा चुकी हैं। इसके अलावा कोविड-19 जांच की हालिया नेगेटिव रिपोर्ट भी पेश कर सकते हैं।

''न्यू फॉरेस्ट वेस्ट से कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य सर डेसमंड स्वैन ने कहा, ''मैं दावत में शिरकत करूंगा। अगर मुझसे कोविड पास मांगा गया, तो मैं विनम्रता से मना कर दूंगा।'' एक और सांसद ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बात की। उन्होंने पूछा कि जब हम बोरिस जॉनसन के आधिकारिक Boris Johnson आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में टीकाकरण सबूत के बिना उनसे मिल सकते हैं तो संसद में क्यों नहीं। उन्होंने पूछा, ''हमें डाउनिंग स्ट्रीट में उनसे मिलने के लिये टीका पास की जरूरत क्यों है जबकि संसद में उनसे मिलते वक्त ऐसा नहीं होता। ''

Bansal News coronavirus bansal prime minister PM vaccine certificate UK United Kingdom 10 Downing Street boris johnson COVID pass drinks Members of parliament parliamentarians
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें