/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Border-Gavaskar-Trophy-KL-Rahul-opening-first-test-against-Australia.webp)
Border-Gavaskar Trophy KL Rahul: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं। दाईं कोहनी में चोट के बाद राहुल फिट हो गए हैं। उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। केएल राहुल शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे।
https://twitter.com/BCCI/status/1858098319656194533
पूरी तरह फिट केएल राहुल
रविवार को केएल राहुल ने नेट्स पर काफी देर बैटिंग की। वे पूरी तरह सहज दिखे। BCCI फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन और योगेश परमार ने कहा कि केएल राहुल पूरी तरह फिट हैं, तभी उन्हें बैटिंग की परमिशन दी गई। स्कैन के बाद पता लगा कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और ना ही कोई फ्रैक्चर है। शुक्रवार को प्रैक्टिस मैच के दौरान राहुल की कोहनी में प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल लगी थी और वे स्कैन के लिए मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने शनिवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था।
देवदत्त पड्डीकल को ऑस्ट्रेलिया में रोका
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सिलेक्शन कमेटी से बात करने के बाद बैकअप के तौर पर देवदत्त पड्डीकल को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है। वे पिछले 20 दिनों से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने गई इंडिया-A का हिस्सा थे।
पहले टेस्ट से बाहर शुभमन गिल
[caption id="attachment_699829" align="alignnone" width="591"]
शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर[/caption]
शुभमन गिल को शनिवार को पर्थ में मैच सिमुलेशन के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते वक्त उंगली में चोट लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है और वे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि BCCI ने अभी कोई इस बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट मिस करेंगे। वे दूसरे टेस्ट के पहले टीम से जुड़ जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। रोहित ने BCCI को पहले ही बता दिया था कि वे निजी कारणों से पहला या दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: मोहम्मद शमी की दमदार गेंदबाजी के दम पर MP से जीता बंगाल, ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर क्या बोले कोच
ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ पड्डीकल का अच्छा प्रदर्शन
टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पड्डीकल को बैकअप के तौर पर रोका है। उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। पहले मैच में पड्डीकल ने 65 रन बनाए थे। देवदत्त ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ 4 पारियों में 151 रन बनाए थे। इसमें एक 88 रन की पारी शामिल है।
ये खबर भी पढ़ें: PoK में नहीं होगा टूर: पाकिस्तान के बाद अब भारत आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC ने जारी किया शेड्यूल, देखें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें