Advertisment

Border 2: बॉर्डर 2 में नहीं होंगे सनी देओल, निर्देशक जेपी दत्ता ने अफवाहों को किया खारिज

Border 2: अभी कुछ दिनों से गदर 2 के सफल होने के बाद ये खबर सुनने में आ रही थी की सनी देओल बॉर्डर 2 में भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे।

author-image
Bansal News
Border 2: बॉर्डर 2 में नहीं होंगे सनी देओल, निर्देशक जेपी दत्ता ने अफवाहों को किया खारिज

Border 2: अभी कुछ दिनों से गदर 2 के सफल होने के बाद ये खबर सुनने में आ रही थी की सनी देओल बॉर्डर 2 में भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। आईए जानते हैं सच क्या है।

Advertisment

गदर 2 के सुपर हिट होने की वजह से अभी कुछ दिनों में जो भी सनी कर रहे हैं या नहीं भी कर रहे हैं, वो भी खबर बन रहा है।

गलत खबरें और अफवाहें

जो सनी नहीं कर रहे हैं उस पर बात करते हुए आपको बताते हैं की पिछले सप्ताह की कई खबरों और रिपोर्ट के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा था की सनी देओल और निर्देशक जेपी दुत्ता वापस साथ में काम करने वाले हैं बॉर्डर के दूसरे पार्ट बॉर्डर 2 के लिए।

न्यूज पोर्टल ने अब तक के सबसे बड़े युद्ध महाकाव्यों में से एक माने जाने वाले कल्पित सीक्वल का विवरण दिया।

Advertisment

जेपी दुत्ता ने सारी खबरों और अफवाहों को किया खारिज

थोड़ी जांच-पड़ताल के बाद बॉर्डर 2 की अटकलों को ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त कर दिया। क्योंकि जेपी दुत्ता ने सारी खबरों और अफवाहों को खारिज करते हुए इस बात को नकार दिया।

उन्होंने कहा, “ये बात किसके जरिए और कहाँ से आ रही है? बॉर्डर फिल्म 26 साल पहले आई थी। इससे पहले सनी को जेपी ने दो फिल्मों यतीम और क्षत्रिय में निर्देशित किया था। बॉर्डर के बाद जेपी और सनी ने साथ में काम नहीं किया है।

जेपी ने सनी को LOC कारगिल करने के लिए भी पूछा था, लेकिन सनी ने उस मूवी के लिए मना कर दिया था। साथ में फिल्म करना तो दूर की बात है, जेपी और सनी कई सालों से मिले तक नहीं हैं।''

Advertisment

गदर 2 का प्रदर्शन

इन बातों के साथ बॉर्डर 2 के लिए जो भी खबरें और अफवाएँ उड़ रही थी उन पर रोक लग गई हैं।

गदर 2 अभी तक बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। इसी के साथ इस मूवी ने कलेक्शन के मामले में दंगल को भी पीछे छोड़ दिया है। गदर 2 ने अब तक 10 दिनों में करीबन 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है, और मूवी अभी भी अपना जलवा बिखेर रही है।

ये भी पढ़ें: 

PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? इन 18 व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा 5% पर लोन

Advertisment

SSC Constable GD Result 2023 Out: एसएससी जीडी कॉन्सटेबल का रिजल्ट हुआ जारी, निचे दिए गए लिंक से करें चेक

Ministry of Tourism: पर्यटन मंत्रालय भारत में कराएगा विदेशी जोड़ों की शादी, ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग का दिया आमंत्रण

उत्तराखंड के तीन पर्वतारोहियों ने रचा इतिहास, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी ‘‘माउंट एल्ब्रस’’ पर फहराया तिरंगा

Chanakya Niti: मनुष्य को अपने जीवन में होना है सफल तो जरुरी है इन 3 गुणों का होना, जानिए क्या कहते हैं चाणक्य

gadar 2, sunny deol, jp dutta, Border 2, बॉर्डर 2, गदर 2, सनी देओल

Sunny Deol Gadar 2 सनी देओल गदर 2 border 2 jp dutta बॉर्डर 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें