Advertisment

Booster Dose: कोरोना से मिलेगी राहत! तीसरी डोज लगना शुरू

Booster Dose: कोरोना से मिलेगी राहत! तीसरी डोज लगना शुरू Booster Dose: Relief from Corona! starting the third dose

author-image
Bansal News
Booster Dose: कोरोना से मिलेगी राहत! तीसरी डोज लगना शुरू

नई दिल्ली। कोविड महामारी की बढ़ती तीसरी लहर के बीच, दिल्ली में सोमवार को 60 वर्ष या अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड टीके की तीसरी या “एहतियाती खुराक’’ देने की शुरूआत की गई। तीसरी खुराक इस श्रेणी के उन लोगों को दी जा रही है जिन्होंने नौ महीने पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी। ऐसे करीब तीन लाख लोग सोमवार से तीसरी खुराक प्राप्त करने के पात्र हैं।

Advertisment

लाभार्थियों को उसी टीके की खुराक दी जाएगी जो उन्हें 39 हफ्ते पहले लगाया गया था। उन्हें मौजूदा कोविन अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए स्लॉट बुक करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशील लोगों और कोरोना वायरस से संक्रमित होने के ज्यादा जोखिम वाले लोगों के लिए एहतियाती खुराक की 24 दिसंबर को घोषणा की थी। तीन जनवरी को केंद्र ने 15 वर्ष से 17 वर्ष की उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था।

दिल्ली में, इस आयु वर्ग के लगभग 2.4 लाख लाभार्थियों को अब तक पहली खुराक मिल चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक शहर में 2.75 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। 1.16 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं।

corona vaccine omicron cases in india booster Booster Dose booster dose in india booster doses booster shot booster shots booster vaccine Corona Booster Dose corona booster dose in india corona vaccine booster dose covid 19 booster dose covid booster covid booster dose covid booster dose in india covid booster dose india vaccine booster dose what is booster dose covid booster shot covid booster shots covid booster dose in india explainer how to get booster dose booster doses india covid booster doses covid boosters doses omicron and booster dose
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें