Advertisment

Immunity Booster Juice: मानसून में ऐसे करें अपना इम्यून सिस्टम बूस्ट, रोजाना पिएं ये खास नेचुरल जूस

ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम में अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर रखना चाहते है तो आप अपनी डाइट में पांच तरह के जूस का सेवन रोजाना कर सकते है।

author-image
Bansal News
Immunity Booster Juice: मानसून में ऐसे करें अपना इम्यून सिस्टम बूस्ट, रोजाना पिएं ये खास नेचुरल जूस

Immunity Booster Juice: मानसून का सीजन जहां पर शुरू हो गया है वहीं पर सीजन में खुद का ख्याल रखने और तंदुरूस्त बनाए रखना जरूरी है। ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम में अपने इम्यून सिस्टम को बेहतर रखना चाहते है तो आप अपनी डाइट में पांच तरह के जूस का सेवन रोजाना कर सकते है। जिसका सेवन करने से आप ताजगी महसूस करेंगें।

Advertisment

आइए जानते है इन पांच प्रकार के नेचुरल जूस के बारे में

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए आप डाइट में ये 5 तरह का नेचुरल जूस शामिल कर सकते हैं.आइए जानते हैं इनके बारे में

जामुन का जूस-

बारिश के मौसम में तो मौसमी फलों का सेवन सेहत अच्छी रखता है लेकिन मौसमी फलों में जामुन का सेवन काफी ज्यादा किया जाता है। जामुन गर्मी के मौसम का एक बहुत ही बेहतरीन फल है. ये खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है इसे कहीं ज्यादा इससे सेहत को फायदा पहुंचाता है।  बात करें तो जामुन में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। वहीं पर इसके जूस का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.अगर आप मानसून में जामुन का जूस पीते हैं,तो आप बरसाती बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

Free photo garden plums on basket on blue with a glass of juice.

फालसे का जूस-

बारिश के मौसम में फालसे फल का जूस पीना भी फायदा पहुंचाने का काम करता है। इसे डाइट में शामिल करने से जहां पर इम्युनिटी काफी तेज होती है वहीं पर  बढ़ाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. प्रोटीन, मैग्निशियम, कैलशियम फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं. जो इम्यून सिस्टम के काफी मजबूत बनाता है।

Advertisment

Phalse Ka Sharbat | Falsa Juice Recipe - Chef Kunal Kapur

चेरी जूस- 

मानसून के मौसम में चेरी का सेवन हर करना फायदेमंद माना जाता है इसका जूस अगर पीते है तो यह आपकी सेहत को लाभ पहुंचाता है।  चेरी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर होती है. इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, पोटैशियम और फास्फोरस होता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है।

अनार और मौसमी का जूस-

बारिश के मौसम में बात करें तो, अनार और मौसमी का मिक्स जूस भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. अनार से शरीर में खून बढ़ता है. वहीं मौसमी में पाए जाने वाला विटामिन सी शरीर में इम्यून को बढ़ाता है।

Free photo glass of juice and pomegranate on marble table

संतरे का जूस-  

प्राय: सेवन करने वाले जूस में संतरे का जूस फायदेमंद माना जाता है।. संतरे में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट इम्यून को मजबूत बनाता है. विटामिन सी की मात्रा शरीर में ठीक-ठाक हो तो वाइट ब्लड सेल्स भी अच्छी मात्रा में रहते हैं.इससे बीमारी का खतरा काफी हद तक कम होता है।

Advertisment

Free photo a glass pitcher of juice with fresh orange fruits on stone table .

पढ़ें ये खबर भी-

Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली, जानें सबसे सरल Tips

Zomato Food: जोमैटो ने रेस्टोरेंट के लिए पेश किया खानपान के रुझान बताने वाला मंच, पढ़ें विस्तार से

SCO Meet: एससीओ बैठक में विडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए जुड़ेंगे चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, भारत कर रहा मेजबानी

Advertisment

MP Big Breaking: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक की बहन ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता

how to boost immune system quickly How to boost immunity in monsoon how to build high immunity immunity-boosting tips in monsoon with natural drinks Immunity will be strong what to do to avoid diseases in monsoon what to eat to increase immunity in the body
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें