Advertisment

कम पूंजी में बड़ा मुनाफा: घर से शुरू करें किताबों को किराए पर देने वाला Business, हर महीने हो सकती है ₹1 लाख तक कमाई!

Low Investment High Profit Business Idea; पुरानी किताबों से कमाएं हर महीने ₹1 लाख! घर से शुरू करें "Books on Rent" बिजनेस। जानिए कैसे।

author-image
Shashank Kumar
Low Investment High Profit Business Idea

Low Investment High Profit Business Idea

Low Investment High Profit Business Idea: भारत में जहां एक समय परंपरा थी कि एक छात्र की किताबें दूसरे के काम आती थीं, वही अब विदेशों में एक बड़े बिजनेस मॉडल में तब्दील हो चुका है। आज जब शिक्षा का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है, और किताबों की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं यह किताबें रद्दी में बेची जा रही हैं। ऐसे में एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया उभरकर सामने आया है- Books on Rent, यानी किताबों को किराए पर देने का स्टार्टअप।

Advertisment

हर किसी के लिए फायदेमंद, समाज के लिए उपयोगी

इस बिजनेस (Business Idea) में तीनों पक्षों को फायदा होता है- पुराने छात्रों को अपनी किताबों का पैसा वापस मिल जाता है, नए छात्रों को सस्ती पढ़ाई का विकल्प मिलता है और बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति को स्थायी इनकम का स्रोत मिल जाता है। ये किताबें आपकी स्थायी संपत्ति बन जाती हैं, जो एक बार खरीदने के बाद बार-बार इनकम देती हैं।

छात्रों और महिलाओं के लिए परफेक्ट स्टार्टअप आइडिया

कॉलेज स्टूडेंट्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इस बिजनेस को अपने दोस्तों और सीनियर्स से किताबें लेकर शुरू कर सकते हैं। वे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं। महिलाएं भी इसे घर से शुरू कर सकती हैं, क्योंकि इसमें घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होती और परिवार का सहयोग भी मिल सकता है।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आय का नया जरिया

जो लोग रिटायर हो चुके हैं, उनके लिए भी यह बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। वे अपने घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी बनाकर छात्रों को पढ़ाई के लिए बैठने की सुविधा भी दे सकते हैं। इससे उन्हें दोहरी कमाई होगी- एक तो लाइब्रेरी चार्ज और दूसरा किताबों का किराया।

Advertisment

समय के साथ बढ़ता मुनाफा, भरोसेमंद बिजनेस मॉडल

इस बिजनेस (Business Idea) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इनकम का ग्राफ लगातार ऊपर जाता है। शुरुआत में आपके पास कम किताबें होंगी, लेकिन जैसे-जैसे किराए से मिलने वाली रकम को दोबारा निवेश करते जाएंगे, आपका स्टॉक भी बढ़ेगा और ग्राहक भी। एक समय ऐसा आएगा जब आपके पास UPSC, SSC, NEET, JEE से लेकर MBA, LAW, और Engineering की सभी किताबें होंगी और आपके पास छात्रों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:   ये बिजनेस बदल सकता है आपकी किस्मत: इन्वेस्ट करें ₹20,000 और हर महीने कमाएं ₹5 लाख तक, जानें ये शानदार Business Idea!

डिजिटल युग में भी किताबों का मार्केट बरकरार

भले ही दुनिया डिजिटल हो रही है, लेकिन भारत में आज भी लाखों छात्र किताबों से पढ़ना पसंद करते हैं। इंटरनेट की सीमाएं, मोबाइल की बैटरी और आंखों की थकान के कारण फिजिकल बुक्स की मांग बनी हुई है। यही वजह है कि किताबों का किराया वाला बिजनेस आज के दौर में भी प्रासंगिक, लाभदायक और स्थायी है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

सिर्फ ढाई लाख के निवेश से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, 5 साल में बन सकते हैं करोड़पति!

Low Investment High Profit Business Idea

Low Investment High Profit Business Idea: अगर आप भी कम निवेश में एक बड़ा और सफल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो अब मौका आपके सामने है। सिर्फ ₹2.5 लाख रुपये से शुरू किया गया मल्‍बेरी (Mulberry) कल्टीवेशन 5 साल में आपको करोड़पति बना सकता है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
business idea Low investment business in Hindi retired employee business idea startup ideas for students Low Investment High Profit Business Idea profitable business in Hindi Books on Rent Business Idea in Hindi Small Business from Home Business for Women in India किताबों का बिजनेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें