Advertisment

Indore Ayodhya Train: अयोध्या जाने वाली ट्रेन में मई तक बुकिंग फुल, 10 फरवरी से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

Indore Ayodhya Train: अयोध्या जाने वाली ट्रेन में मई तक बुकिंग फुल, 10 फरवरी से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, 23 घंटे में पहुंचेगी अयोध्या ।

author-image
Bansal news
Indore Ayodhya Train: अयोध्या जाने वाली ट्रेन में मई तक बुकिंग फुल, 10 फरवरी से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
  • अयोध्या जाने वाली ट्रेन में मई तक बुकिंग फुल।
  • 10 फरवरी से चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन।
  • 23 घंटे का सफर तय कर पहुंचेगी अयोध्या ।
Advertisment

Indore Ayodhya Train: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे देश से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इंदौर से अयोध्या के लिए पश्चिम रेलवे 10 फरवरी से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा। जो कि 23 घंटे का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेगी। हालांकि अयोध्या के लिए पहले से भी ट्रेन संचालित की जा रही है। यह ट्रेन 17 घंटों में अयोध्या पहुंचा देती है। लेकिन इस ट्रेन में मई तक की बुकिंग फुल हो चुकी है।

संबंधित खबर:Indore-Ayodhya Train: इंदौर-अयोध्‍या वीकली स्‍पेशल ट्रेन इस दिन से चलेगी, ये रहेंगे स्टॉपेज

   18 मई तक बुकिंग फुल

हर शनिवार इंदौर से पटना के लिए ट्रेन जाती है। जो दोपहर 1.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है। यहां से मंदिर की दूरी महज 10 किमी होती है। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास से लेकर फर्स्ट AC के कोच हैं। यह ट्रेन बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ से होते हुए पहुंचती है। लेकिन इस ट्रेन में 18 मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है।

Advertisment

संबंधित खबर:Ayodhya Special Train: रामभक्तों के लिए जाएगी छत्तीसगढ़ से स्पेशल ट्रेन, अरुण साव ने दी जानकारी

   10 फरवरी से चलेगी ट्रेन

10 फरवरी से चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन इंदौर से 10, 17 और 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होगी। रतलाम, उज्जैन, बीना, झांसी, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 घंटे 10 मिनट में अयोध्या पहुंचाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें