Advertisment

Electric Bike: मात्र 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक, चलेगी 140 किमी. तक, लुक लगता है FZ जैसा

Book this electric bike for just Rs 999, it will run 140 km. Till, looks like FZ sm

author-image
Bansal News
Electric Bike: मात्र 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक, चलेगी 140 किमी. तक, लुक लगता है  FZ जैसा

Hop Electric high-speed e-bike: जयपुर की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Hop Electric ग्राहकों के लिए अपनी पहली मोटरसाइकिल Hop OXO को बाजार में उतारने जा रही है। सबसे बड़ी बात इसके लिए ग्राहकों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। Hop OXO को 5 सितंबर को कंपनी लॉन्च कर रही है। Hop Electric की इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक भी जबरदस्त है। दिखने में ये यामाहा FZ की तरह दिखती है। एक बार चार्ज करने पर गाड़ी 140 किमी. तक का सफर तय करती है। स्पीड की बात करें तो यह 90 किमी. प्रति घंटा के हाई स्पीड से रोड पर भागती हुई नज़र आएगी। यदि आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते है। मात्र 999 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने एक टीजर वीडियो जारी कर इसका लुक दिखाया है।

Advertisment

कैसी दिखती है यह इलेक्ट्रिक बाइक

अगर गाड़ी के लुक की बात करें तो दिखने में ये पुरानी 150cc यामाहा FZ के तरह लगती है। वीडियो में देखकर लगता है इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉकर्स दिया हुआ है। बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हुए है। कीमत की बात करें तो इसी कीमत 1.20 लाख रुपये तक हो सकती है। कंपनी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी तैयार कर रही है, बताया जा रहा है यहां बैटरी को सिर्फ 20 सेकंड में बदला जा सकेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें