Advertisment

केरल घूमनें का बना रहें हैं प्लान: तो आईआरसीटी के इस पैकेज को जरूर करें बुक, ट्रिप में तीन नाश्ते की सुविधा फ्री

author-image
Manya Jain
IRCTC Kerala Tour Package

IRCTC Kerala Tour Package

IRCTC Kerala Tour Package:केरल एक खूबसूरत राज्य अपनी हरियाली और साउथ इंडियन संस्कृति के लिए फेमस है. यहां पर बेकवाटर्स, साफ़ सुथरे हाउस बोट्स और दूर-दूर तक फ़ैले हुए चाय के बागान और आयुर्वेदिक आरोग्यशालाओं  देखने को मिलेंगे.

Advertisment

इसके अलावा आपको यहां पर साफ सुथरे बीचेस भी घूमनें को मिलते हैं. अगर आप केरल घूमनें का मन बना रहें हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. आज हम आपको आईआरसीटीसी का शानदार और किफायती टूर पैकेज के बारे में बताएंगे.

इस टूर पैकेज में आपको केरल की पहाड़ियों और वाटर रिसोर्सेज घूमनें का अच्छा मौका है.

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Kerala Tour Package)

पैकेज का नाम-  केरला हिल्स और वाटर्स

प्रस्थान करने की तारीख – हर मंगलवार

डेस्टिनेशन कवर – मुन्नार – अलेप्पी

कितने दिन का होगा टूर –  5 रातें/6 दिन

मील प्लान– 3 नाश्ता

ट्रेवल मोड-ट्रेन

ट्रेवल क्लास- SL / 3AC

आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.

IRCTC Kerala Tour Package

ये भी पढ़ें: IRCTC Visakhapatnam Tour Package: IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ 4 हजार में लें बीचेस का शानदार मजा, ऐसे करें बुक

Advertisment

कितना लगेगा किराया 

एक से तीन पैसैंजेर के लिए  

इस टूर पैकेज में आपको SL / 3AC क्लास में यात्रा करते हैं. तो किराया इस तरह है.

CategorySingle SharingTwin SharingTriple SharingChild With Bed
(5-11 yrs)
Child Without
Bed (5-11 yrs)
Comfort (3A)₹ 34480/-₹ 19910/-₹ 16260/-₹ 10730/-₹ 8420/-
Standard (SL)₹ 31750/-₹ 17180/-₹ 13530/-₹ 8000/-₹ 5690/-

चार से छह पैसैंजेर के लिए  

CategoryTwin SharingTriple SharingChild With Bed
(5-11 yrs)
Child Without
Bed (5-11 yrs)
Comfort (3A)₹ 17970/-₹ 15650/-₹ 10730/-₹ 8420/-
Standard (SL)₹ 15240/-₹ 12920/-₹ 8000/-₹ 5690/-
Advertisment

मिलेगी ये सुविधा 

मानक श्रेणी के लिए स्लीपर क्लास और आरामदायक यात्रा के लिए 3AC द्वारा ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा के दौरान कार्यक्रम के अनुसार परिवहन के लिए एसी वाहन की सुविधा उपलब्ध होगी।

नाश्ते सहित 3 रातों का आरामदायक स्टे की सुविधा मिलेगी, साथ ही यात्रा बीमा की सुविधा भी शामिल है। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों और घुमाया जाएगा। टोल, पार्किंग और सभी लागू जीएसटी शुल्क भी शामिल होंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें