IRCTC Chennai Tour Package: साउथ इंडिया अपनी हरियाली और धर्म के प्रति आस्था के लिए माना जाता है. आपको साउथ इंडिया में खूबसूरत बिचेस और वादियां देखने को मिल जाएंगी. नार्थ इंडिया के लोग असर ठंड या बारिश के मौसम में साउथ इंडिया घूमने का प्लान बनाते हैं.
अगर आप भी अभी से साउथ इंडिया घूमने (IRCTC Tour Package) का प्लान बना रहें हैं तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज के बारे में बताएंगे. इस बार आईआरसीटीसी आपके लिए चेन्नई का खूबसूरत टूर पैकेज लेकर आया है.
आप इस IRCTC चेन्नई टूर के जरिए पैकेज बुक करके घूमनें का प्लान बना सकते हैं. इसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – चेन्नई टूर पैकेज
डेस्टिनेशन कवर-चेन्नई, बोडिनायकनूर, थेक्कडी, मुन्नार, बोडिनायकनूर
टूर की अवधि- 5 रातें/6 दिन
मील प्लान-8 ब्रेकफास्ट और 8 डिनर
ट्रैवल मोड- बाय ट्रेन स्लीपर 3AC
प्रस्थान – हर बुधवार
अतिरिक्त सुविधायें- आपको इसमें AC transport की सुविधा मिलेगी।
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो आपको इस पैकेज में स्टैण्डर्ड (IRCTC Tour Package) क्लास में यात्रा करने के लिए सिंगल, डबल, ट्रपल साथ ही बिस्तर और बिना के साथ बच्चा की यात्रा करने के लिए अलग-अलग किराया देना होगा. आप नीचे दिए गए चार्ट में किराया देख सकते हैं.
स्टैण्डर्ड क्लास का किराया
कम्फर्ट क्लास का किराया
पैकेज में शामिल हैं ये सुविधा
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Cheap Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।