Advertisment

Train Ticket Booking: General Ticket लेना हुआ आसान, इस App से आसानी से बुक करें टिकट, सेकेंडों में हो जाता है काम

Train Ticket Booking: जब भी हमें कहीं जाना होता है तो सबसे पहले टिकट की टेंशन होने लगती है।रेलवे में आसानी से हर बार टिकट मिलना संभव नहीं है।

author-image
Kalpana Madhu
Train Ticket Booking: General Ticket लेना हुआ आसान, इस App से आसानी से बुक करें टिकट, सेकेंडों में हो जाता है काम

Train Ticket Booking: जब भी हमें कहीं जाना होता है तो सबसे पहले रेलवे टिकट की टेंशन होने लगती है।  रेलवे में आसानी से हर बार टिकट मिलना संभव नहीं होता है।

Advertisment

ऐसे में आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप आसानी से रेलवे टिकट (Railway Ticket) कर सकते हैं।  तो चलिए बताते हैं क्या है वह आसान तरीका।

इस परेशानी से निज़ात पाने के लिए यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं। इसके जरिये आप घर बैठे जनरल टिकट (General Ticket) बुक कर सकते हैं।

रेलवे ने UTS App शुरुआत की हुई है। UTS App के जरिए जनरल टिकट लेने के लिए रेल यात्री Mobile से ही जनरल टिकट बुक करा के जनरल यात्रा कर सकेंगे।

Advertisment

क्या है UTS App

UTS App का फुल फॉर्म Unreserved ticketing system app है। ये आसानी से घर बैठे टिकट (Book Ticket From Home0 की सुविधा देता है।  इसकी मदद से आप अपने फोन से ही अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) बुक कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर Ticket Counter पर लंबी लाइन लगी है तो आप इस App से प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते हैं। यह App आपको Apple के App Store और Google के Play Store पर उपलब्ध है।

कैसे यूज करें UTS App

अगर आप UTS App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले UTS App को अपने मोबाइल में Download करके एक अकाउंट क्रिएट (Create Account) करें।

Advertisment

आगे Account में लॉगिन (Login) करें।

अब इस App में आपको कई तरह के विकल्प जैसे QR Booking, Quick Booking, Platform Ticket Season Ticket  दिखेंगे।

नीचे आपको बुक एंड ट्रैवल (Book and Travel) के विकल्प (Paperless) के विकल्प को चुनें।

अगर आप पेपर टिकट का विकल्प चुनते हैं तो आपकी टिकट की बुकिंग ऑनलाइन (Book Online Ticket) होगी और आपको टिकट काउंटर से प्राप्त होगा।

Advertisment

आगे आपको Mobile नंबर के जरिए अपना नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ (DOB) दर्ज करना होगा।

रजिस्ट्रेशन (Registeration) की प्रक्रिया (Process) पूरी होने के बाद आपका जीरो बैलेंस वॉलेट (Zero Balance Wallet) क्रिएट हो जाएगा।

आगे पेपरलेस टिकट (Paperless Ticket) का विकल्प चुनने के बाद आपको अपने मोबाइल का GPSऑन करना होगा।

आगे स्टेशन के विकल्प को चुनकर Get Fare के विकल्प को चुनना होगा।

इसके बाद आपके सामने उन सभी ट्रेनों के विकल्प होंगे, जो उस डेस्टिनेशन (Destination) तक जाते होंगे।

डेस्टिनेशन के विकल्प को चुनकर आप Book Ticket के Option को चुनकर Payment विकल्प की तरफ बढ़ें।

आप चाहें तो R-Wallet या Net Banking, UPI आदि के जरिए पेमेंट (Payment) करके अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

5 सेकेंड में हो जाता है काम

पहले यात्रियों को General Ticket प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन के Ticket Counter पर लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था।

ऐसे में उन्हें एक General Ticket प्राप्त करने में 20 से 30 मिनट तक का वक्त लग जाता था, लेकिन अब UTS App के बाद से इस काम को यात्री अपने Mobile की मदद से 5 सेकेंड में कर लेते है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें