Advertisment

MP में दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी: 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देगी सरकार, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान

Bonus On Milk MP: मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। सीएम मोहन यादव ने दूध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देने की घोषणा की है।

author-image
Rahul Garhwal
Bonus On Milk MP CM Mohan Yadav announcement for farmers

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में दूध पर मिलेगा बोनस
  • सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
  • दूध उत्पादक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस
Advertisment

Bonus On Milk MP: मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मध्यप्रदेश सरकार दूध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देने की तैयारी कर रही है। मध्यप्रदेश जनजातीय लोकोत्सव में सीएम मोहन यादव ने ये बड़ी घोषणा की है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1897222075968082108

दूध होगा तो दूर होगा कुपोषण

सीएम मोहन यादव ने कहा कि दूध हमारे किसानों के घर में होना चाहिए। अपने देश की पहचान दूध-दही से होती थी। अपने देश में गौपालन छोटी बात नहीं है। बच्चे-बच्चे को अभी कुपोषण की बीमारी होती है। लेकिन अगर घर में गाय है, दूध है तो मां भी पिए और बच्चों को भी पिलाए।

सहकारिता के जरिए दूध खरीदी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में सहकारिता के जरिए दूध खरीदने का काम भी सरकार करेगी।

Advertisment

दूध उत्पादन में देश में तीसरे नंबर पर मध्यप्रदेश

[caption id="attachment_771134" align="alignnone" width="632"]cow milk MP में रोजाना 591 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन होता है।[/caption]

भारत में दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश पहले और राजस्थान दूसरे नंबर पर है। MP में रोजाना 591 लाख किलोग्राम दूध का उत्पादन होता है। मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध की उपलब्धता 644 ग्राम प्रतिदिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 459 ग्राम प्रतिदिन का है। मध्यप्रदेश में 7.5 प्रतिशत गाय-भैंस हैं। जबकि राष्ट्रीय औसत 5.05 प्रतिशत है। 2019 की पशु संगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में गौवंश पशु संख्या 187.50 लाख हैं। वहीं भैंसों की संख्या 103.5 लाख है।

ये खबर भी पढ़ें:भोपाल में पराली जलाने पर 3 महीने का बैन, आदेश का उल्लंघन करने वाले किसानों पर होगी FIR, देखें आदेश

Advertisment

मध्यप्रदेश में गौवंश के लिए फैसले

मध्यप्रदेश में गौवंश के बेहतर आहार के लिए प्रति गौवंश मिलने वाली 20 रुपये की राशि बढ़ाकर 40 रुपये करने का फैसला लिया गया था। मार्गों पर दुर्घटना में घायल गायों के लिए हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग वाहन की व्यवस्था की गई है। ग्वालियर में आदर्श गौशाला में देश के पहले 100 टन क्षमता वाला सीएनजी प्लांट लगाया गया है। दुग्ध उत्पादन और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने प्रदेश के हर ब्लॉक में एक गांव वृंदावन गांव बनाया जा रहा है। प्रदेश में मई 2023 से शुरू 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों द्वारा अब तक 5 लाख 46 हजार से अधिक पशुओं को घर पहुंच चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

भोपाल में TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: ठगी के कॉल सेंटर संचालक पर FIR में देरी के चलते पुलिस कमिश्नर ने लिया एक्शन

MP Bhopal TI Constable suspend: मध्यप्रदेश के भोपाल में टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर ठगी करने के मामले में देरी करने के कारण ऐशबाग थाना प्रभारी जीतेंद्र गढ़वाल समेत चार पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है। इनकी विभागीय जांच के भी आदेश कर दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
MP CM Mohan Yadav Bonus On Milk MP Milk production in MP bonus on milk in MP bonus to milk producing farmers in MP CM Mohan announcement for milk producing farmers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें