Bone Cancer: आज के समय में हड्डियों में दर्द होना आम बात हो गई है। लेकिन कहीं कैंसर जैसी घातक बीमारी तो नहीं बन रही हैं, इसके बारें जानकारी करना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसका आसानी से पता नहीं लग पाता है।
बता दें कि हड्डियों में कई दिनों से दर्द, सूजन, मामूली चोट से फ्रैक्चर होना हड्डी के कैंसर के सबसे आम लक्षण होते हैं। इसलिए अगर दर्द लगातार रहता है या अन्य संबंधित कारकों से जुड़ा है तो आप कों डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
रीढ़ की हड्डी का दर्द
डॉक्टरों के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति को हड्डी का कैंसर है तो उसकी कमर दर्द होती या फिर रीढ़ की हड्डी के पास में किसी विशिष्ट स्थान होता है।किसी दिन यह दर्द काफी तेज हो सकता है। जिससे आपका काम भी प्रभावित होता है।
हड्डी पर गांठ का बनना
हड्डियों में दर्द के आलावा यदि कोई गांठ दिखाई दे रही है, तो यह हड्डी में कैंसर के संकेत हो सकते है। साहा ही अगर आपके परिवार में किसी को कैंसर था तो अधिक खतरा हो सकता है। हड्डी का कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है।
फिजिकल एक्टिविटी में होती है परेशानी
हड्डी के कैंसर का दर्द अकसर रात के समय या फिर फिजिकल एक्टिविटी कम करने कपर अधिक परेशान करता है। डॉक्टरों कहना है कि अगर आपकी पीठ का दर्द रात के समय अधिक होता है तो यह एक चिंका का विषय है और अपा को तुरंत डॉक्टर के पास दिखाना चाहिए।
नोट: यहां दी गई जानकारी केबल सूचना योग्य है। स्वस्थ्य से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
ये भी पढ़ें:
Kaam Kee Baat: अगर आप भी चाहते हैं इनकम टैक्स में छूट, तो अपनाएं ये 4 तरीके
Viral Video: मगरमच्छ और भैंस के बीच हुई भयंकर लड़ाई, देखें कौन जीता, वायरल हुआ वीडियो
Exam Tips: एग्जाम में अच्छे अंकों से होना है पास तो आज से ही फॉलो करें ये ख़ास एग्जाम टिप्स
PM YASASVI Exam: इन सवालों का दीजिये जवाब और पाईये 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप
Bone Cancer, cancer treatment, cancer symptoms, हड्डी कैंसर, कैंसर उपचार, कैंसर लक्षण