Advertisment

Bombay High Court : मीडिया ट्रायल से न्याय देने की प्रक्रिया बाधित होती है

Bombay High Court : मीडिया ट्रायल से न्याय देने की प्रक्रिया बाधित होती है

author-image
Bhasha
Bombay High Court : मीडिया ट्रायल से न्याय देने की प्रक्रिया बाधित होती है

मुंबई,बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को मीडिया प्रतिष्ठानों (Media Establishments) से कहा कि वे आत्महत्या के मामलों में खबरें दिखाते वक्त संयम बरतें क्योंकि ‘‘मीडिया ट्रायल के कारण न्याय देने में हस्तक्षेप तथा अवरोध उत्पन्न होता है’’।

Advertisment

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (Chief Justice) दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिपब्लिक टीवी (Republic TV) और टाइम्स नाउ (Times Now) पर दिखाई गई कुछ खबरें ‘मानहानिकारक’ थीं।

पीठ ने आगे कहा कि हालांकि उसने चैनलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया है।

अदालत ने कहा कि किसी भी मीडिया प्रतिष्ठान द्वारा ऐसी खबरें दिखाना अदालत की मानहानि करने के बराबर माना जाएगा जिससे मामले की जांच में या उसमें न्याय देने में अवरोध उत्पन्न होता हो।

Advertisment

पीठ ने कहा, ‘‘मीडिया ट्रायल के कारण न्याय देने में हस्तक्षेप एवं अवरोध उत्पन्न होते हैं तथा यह केबल टीवी नेटवर्क नियमन कानून (Cable TV Network Regulation Law) के तहत कार्यक्रम संहिता का उल्लंघन भी करता है।’’

अदालत ने कहा, ‘‘कोई भी खबर पत्रकारिता के मानकों एवं नैतिकता संबंधी नियमों के अनुरूप ही होनी चाहिए अन्यथा मीडिया घरानों (Media Houses) को मानहानि संबंधी कार्रवाई का सामना करना होगा।’’

उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने आत्महत्या के मामलों में खबर दिखाने को लेकर मीडिया घरानों के लिए कई दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Advertisment

अदालत में राजपूत के मौत की घटना की प्रेस खासकर टीवी समाचार चैनलों (TV News Channel) द्वारा खबर दिखाने पर रोक लगाने की मांग करने वाली अनेक जनहित याचिकाओं पर पीठ ने पिछले वर्ष छह नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ये याचिकाएं वरिष्ठ अधिवक्ता अस्पी चिनॉय, कार्यकर्ताओं, अन्य नागरिकों और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के समूह द्वारा दायर की गई थीं। इनमें यह मांग भी की गई थी कि समाचार चैनलों को सुशांत मामले में मीडिया ट्रायल करने से रोका जाए।

Bansal News Bansal News MP CG Bansal News Live Tv bombay high court Bombay High Court News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें