चंडीगढ़। दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार रात बम होने की सूचना मिलने के बाद हरियाणा के सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की गहन जांच की गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार रात नौ बजकर 34 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन पहुंची। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने एक श्वान दस्ते के साथ ट्रेन की गहन जांच की। अधिकारी के मुताबिक,
दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस में कोई विस्फोटक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि ट्रेन को देर रात एक बजकर 48 मिनट पर सोनीपत रेलवे स्टेशन से रवाना कर दिया गया।
वहीं ट्रेन में सवार कई यात्रियों ने ट्विटर पर शिकायत की कि रेलवे अधिकारियों के स्पष्टीकरण के बिना ट्रेन को सोनीपत स्टेशन पर दो घंटे से ज्यादा समय तक रोका गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन शुक्रवार को रात करीब 09:20
बजे दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चली थी। इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में किसी ने एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी। किसी ने हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी कि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी में बम है।
ये भी पढ़ें:
Earthquake: अंडमान और निकोबार में आए भूकंप, 5.8 की तीव्रता से कांपी धरती
Weather Update Today: दिल्ली-NCR में तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम का हाल