Advertisment

Bomb Threat To Airlines: इंडिगो और अकासा एयर की 10 फ्लाइट में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क

इंडिगो और अकासा एयर की 10 फ्लाइट में बम की धमकी मिली है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं।

author-image
Bansal news
Bomb Threat To Airlines: इंडिगो और अकासा एयर की 10 फ्लाइट में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क

Bomb threat to airlines: एयरलाइंस को बम की धमकियां मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को फिर 10 अलग-अलग फ्लाइट में बम होने की धमकी (Bomb threat) दी गई, जिससे एविएशन ऐरिया में हड़कंप मच गया है। धमकी मिलने वाली फ्लाइट में पांच फ्लाइट इंडिगो (IndiGo) की और पांच उड़ानें अकासा एयर (Akasa Air) की हैं।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान जारी किया

इंडिगो (IndiGo) ने अपनी दो उड़ानों को लेकर बयान जारी किया है. इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'हम मुंबई से इस्तांबुल की उड़ान 6ई 17 के संबंध में स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।

इस सप्ताह 70 धमकियां मिली हैं

आपको बता दें कि सोमवार से अब तक इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) द्वारा संचालित करीब 70 उड़ानों को बम से उड़ाने (Bomb threat) की धमकी मिल चुकी है, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। जिसके चलते फ्लाइट्स के रूट बदलने पड़े और उनके समय में बदलाव करना पड़ा।

घटनाओं को रोकने का प्रयास

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने एयरलाइनों  में बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को 'नो-फ्लाई' लिस्ट में शामिल करन सहित सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। इस सूची का उद्देश्य उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से रोकना है।

Advertisment
Airlines bomb threat Bomb threat to indigo flight Bomb threat to akasa air
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें