Bomb In Flight: रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम मिलने की खबर के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार, बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद विमान को आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
Emergency landing of international flight in Jamnagar. Flight was going from Moscow to Goa.
Entire administration of Jamnagar at airport now. It is call of bomb scare. Along with CISF officials, collector and SP at the airport. Bomb squad and fire brigade at the spot. pic.twitter.com/6dJVaEKZJW
— Ishani Parikh (@ishaniparikh) January 9, 2023
जानकारी के अनुसार, मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के कारण जामनगर हवाई अड्डे पर इसे आपात स्थिति में उतारा गया। विमान उतरने के बाद, सभी 236 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और स्थानीय अधिकारी पूरे विमान की तलाशी ले रहे हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने बताया कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं।
Gujarat | Outside visuals from Jamnagar Aiport where Moscow-Goa chartered flight was diverted after Goa ATC received a bomb threat.
Aircraft is under isolation bay & further investigation is underway. pic.twitter.com/rjge2VLnxe
— ANI (@ANI) January 9, 2023
जानें पूरी घटना
गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने वाला था, लेकिन बम की आशंका के चलते इसे जामनगर की ओर मोड़ दिया गया। गोवा पुलिस ने एहतियात के तौर पर डाबोलिम हवाई अड्डे और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। हवाई अड्डे पर सभी आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा गया जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ बैठक की।
वहीं अंत में बताते चलें कि बीते मंगलवार को ही विमानन कंपनी विस्तारा (Vistara) एयरलाइंस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी की सूचना सामने थी है। जिसके बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली विमान के हाइड्रोलिक फेल होने के कारण दिल्ली में ही एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।