Advertisment

Bomb Attack: ईद से पहले भरे बाजार में हुआ बम धमाका, अब तक 30 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Bomb Attack: ईद से पहले भरे बाजार में हुआ बम धमाका, अब तक 30 लोगों की मौत, कई लोग घायल, Bomb Attack took place in the market filled before Eid so far 30 people died

author-image
Shreya Bhatia
Bomb Attack: ईद से पहले भरे बाजार में हुआ बम धमाका, अब तक 30 लोगों की मौत, कई लोग घायल

बगदाद। (एपी) बगदाद के एक उपनगर को निशाना बनाकर भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इराक की सेना ने बताया कि हमला सद्र शहर में वहईलात बाजार में सोमवार को हुआ। दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। यह धमाका ईद-उल-अजहा की छुट्टी से एक दिन पहले हुआ है, जब बाजारों में उपहार और सामान खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ रहती है।

Advertisment

हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस्लामिक स्टेट संगठन इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। सेना के बयान के अनुसार, इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेना ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्वी बगदाद से सटे घनी आबादी वाले इलाके में बाजार को बम से निशाना बनाया गया है।

Advertisment

hindi news death मौत news in hindi International News World News in Hindi EID Baghdad Iraq बगदाद Baghdad Blast Baghdad Blast news Bazaar Blast in Baghdad Blast in Iraq Blast in Iraq capital Blast in Maridi Market Blast in sadr city Bomb Explosion Bombing Iraq Bombing IS Islamic State आईएस इराक बम धमाका इस्लामिक स्टेट ईद बम धमाका बाजार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें