छत्तीसगढ़ । देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद चित्रकोट वॉटरफॉल में बॉलीवुड की एंट्री हो गई है, अब तक नक्सली दहशत की वजह से यहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग नहीं होती थी, और इस खूबसूरत वाटरफॉल को बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली थी ,लेकिन हॉट स्टार की वेब सीरीज के लिए चित्रकोट वाटरफॉल की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग शुरू हो गयी है, इस वेब सीरीज में परेश रावल के बेटे आदित्य रावल, नकुल सहदेव, आशीष विद्यार्थी जैसे मंझे हुए कलाकार है और इन सब की मौजूदगी में बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में पहली बार बॉलीवुड वेब सीरीज़ की शूटिंग चल रही है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में फ़िल्म की शूटिंग, चित्रकोट वॉटरफ़ॉल का खूबसूरत नजारा#Chhattisgarh #Bastar #TrikotWaterfall pic.twitter.com/aMXEXc59WF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 13, 2022
200 सदस्यों की टीम मुम्बई से पहुँची
जानकारी के मुताबिक हॉटस्टार में आने वाली ‘आर या पार’ नाम की वेब सीरीज में जाने-माने अभिनेता परेश रावल के बेटे आदित्य रावल, आशीष विद्यार्थी, नकुल सहदेव सहित कई नामचीन कलाकार काम कर रहे हैं, बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल में हो रहे तीन दिनों की शूटिंग में 200 सदस्यों की टीम मुम्बई से पहुँची हुई है, चित्रकोट वाटरफॉल में एक्शन मास्टर परवेज शेख के डायरेक्शन में स्टंट सीन की शूटिंग हो रही है, तीन दिनों तक चलने वाली इस वेब सीरीज की शूटिंग के पहले दिन बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने मूवी के कोर टीम से मुलाकात की, वेब सीरीज बना रहे इस टीम के सदस्यों ने बस्तर के इस नैचुरल खूबसूरत वाटरफॉल की जमकर तारीफ की, साथ ही मूवी बनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे सहयोग की भी प्रशंसा की, साथ ही आने वाले दिनों में और भी फिल्मों की शूटिंग इस लोकेशन में करने की बात कही है।