Advertisment

Bollywood: सालों बाद दिखाई दिए एक्टिंग छोड़ चुके एक्टर इमरान खान, लोग बोले- वापस आ जाओ

author-image
Bansal News
Bollywood: सालों बाद दिखाई दिए एक्टिंग छोड़ चुके एक्टर इमरान खान, लोग बोले- वापस आ जाओ

Bollywood: कभी बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर इमरान खान सालों बाद अब नजर आए है। बता दें कि वर्षों पहले एक्टिंग छोड़ने के बाद एक्टर का यह पहला पब्लिक अपियरेंस है। यह एक्टर हाल ही में उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्हें आमिर खान की सगाई की पार्टी में देखा गया।

Advertisment

बता दें कि मुंबई में आमिर की बेटी इरा खान ने शुक्रवार को करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में अपने लंबे समय से प्रेमी नूपुर शिखारे से सगाई की। इस दौरान आमिर से लेकर उनकी पूर्व पत्नियों रीना दत्ता, किरण राव, मां जीनत हुसैन, अभिनेत्री फातिमा सना शेख तक, पार्टी में आए हुए थे।। हालांकि, आमिर के भांजे इमरान खान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा आमिर की बेटी इरा खान की सगाई में एक्टर इमारन सफेद शर्ट, नीले रंग के ब्लेजर और बेज रंग के ट्राउजर पहने दिखाई दिए। बता दें कि करीब 7 साल के बाद उन्हें पब्लिक के बीच स्पॉट किया गया।

publive-image

सोशल मीडिया पर जैसे ही इमारन की उपस्थिति दर्ज की गई वैसे ही फैंस काफी खुशी से झूमते दिखाई दिए। इसके अलावा उनके कुछ प्रशंसक थोड़ा भावुक भी हो गए। अपने फवरेट एक्टर के देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ओह माई गॉड! इमरान...आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं।" एक अन्य ने लिखा, "आपकी बहुत याद आती है।" जबकि एक यूजर ने लिखा, "इमरान, प्लीज फिल्मों में वापस आ जाओ।"

2008 में हिट फिल्म से शुरूआत

बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान ने 2008 में हिट फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से अभिनय में कदम रखा था। इसके बाद 'किडनैप', 'लक', 'डेल्ही बेली', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'एक मैं और एक तू', 'ब्रेक के बाद' और 'आई हेट लव स्टोरीज' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद वो काफी मशहूर हो गए थे। लेकिन इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ इमरान दुनिया से गायब हो गए। उनकी आखिरी रिलीज़ 2015 में कट्टी बट्टी थी।

Advertisment
#Ira khan aamir khan's daughter imran khan at ira khan engagement imran khan pictures imran khan&s films
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें