Bengaluru: बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए है। वह बेंगलुरु के आसपास के इलाकों में एक कन्नड़ पैन-इंडिया फिल्म ‘केडी’ की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह घायल हो गए।
कई हिस्सों में आई चोट
जानकारी के मुताबिक, फिल्म ‘केडी’ में बम विस्फोट के सीन की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार संजय दत्त को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है एक्टर की कोहनी, हाथ और चेहरे पर चोटें आई है। वहीं इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड में हुई थी। फिलहाल वह ठीक है और चोटों से उबर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से संजय दत्त के फैंस काफी चिंता में हैं। फैंस उनके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए प्रार्थना कर रहा है।
PCB: 30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने को तैयार, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान
विलेन की भूमिका में आएंगे नजर
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 और 2 के बाद सुपरस्टार संजय दत्त कन्नड़ फिल्म ‘केडी’ में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले है। वहीं फिल्म में हीरो का रोल एक्टर ध्रुव सरजा निभा रहे है। इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि फिल्म को डायरेक्टर प्रेम निर्देशित कर रहे है। केवीएन बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
Indian Railway Divyang Passenger: दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! अब ट्रेन में मिलेगी लोअर बर्थ