Blouse Designs: बदलती लाइफ स्टाइल (Lifestyle) और ट्रेंड के साथ साथ साड़ियों के स्टाइल और फैशन में भी काफी बदलाव आया है। गर्मियों (Summer) में तो खासतौर पर महिलाओं के पास साड़ी (Saree) के साथ एक्सपेरिमेंट (Experiment) करने का बेहतरीन मौका होता है।
गर्मियों में तो महिलाएं वैसे ही sleeveless blouse ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप Blouse के डिजाइन के साथ थोड़ा और experiment करें तो आपकी सिंपल साड़ी का लुक भी बिलकुल स्टाइलिश (Stylish Look) नजर आ सकता है।
लेकिन कई महिलाएं स्टाइलिश ब्लाउज (Stylish Blouse) सिलवाने के चक्कर में कम्फर्ट के साथ समझौता कर बैठती हैं जिस वजह से वे उन्हें कैरी करने में confident नहीं रहतीं।
तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस गर्मी किस तरह के Blouse को ट्राई कर सकती हैं जिसमें आप कॉन्फिडेंट (Confident) भी दिखें और स्टाइलिश भी।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने सबसे पहले डिजाइन किया है। बता दें कि आजकल इस तरह का ब्लाउज काफी पसंद किया जाता है। बैकलेस (Backless) होने के कारण देखने में इस तरह का ब्लाउज काफी bold भी नजर आता है।
स्ट्रैपी नेक लाइन ब्लाउज
अगर आप अपनी हैंडलूम (Handloom) या कॉटन की साड़ियों को कूल लुक देना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन के ब्लाउज को जरूर कैरी करें। ऐसे ब्लाउज बहुत ही comfortable होते हैं और हर शेप की महिलाओं को Compliment देते हैं।
कट काउट ब्लाउज पैटर्न
साड़ी के साथ कट काउट पैटर्न वाले ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश दिखते हैं। इसे आप हर फंक्शन में कैरी कर सकती हैं और अपनी पसंद की किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप tailor या boutique में इसे सिलवाएं तो उनके पास इस पैटर्न में कई ब्लाउज के डिजाइन होते हैं जिनमें से आप पसंद की डिजाइन चूज़ कर सकती हैं।
फ्रंट डीप वी नेक
इस डिजाइन में ब्लाउज फ्रंट डीप वी शेप (V Shape) का होता है। इसकी sleeves आप अपनी पसंद से बनावाएं। किसी हेवी साड़ी (Heavy Saree) के साथ इस डिजाइन का ब्लाउज सिलवाएं।
की होल नेक लाइन
आप अपने हेवी क्लासी साड़ी से लेकर हैंडलूम या कॉटन की साड़ी के लिए इस डिजाइन का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ऐसे blouse आप हर तरह के पैटर्न वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।