Advertisment

Stree 2 Trailer: फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा सरकटे प्रेत का साया, इस दिन रिलीज होगी मूवी, फैंस को इंतजार

Stree 2 Trailer: साला 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आज 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ

author-image
Aman jain
Stree 2 Trailer: फिल्म स्त्री 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखा सरकटे प्रेत का साया, इस दिन रिलीज होगी मूवी, फैंस को इंतजार

Stree 2 Trailer: साला 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आज गुरुवार यानी 18 जुलाई को फिल्म 'स्त्री 2' का ट्रेलर रिलीज किया गया है।

Advertisment

ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव जैसे कलाकारों से अभिनय से सजी ये फिल्म घर-घर में धमाक करने के लिए तैयार है।

रिलीज हुए ट्रेलर की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के डायलॉग से शुरू होती है जिसमें वो कह रहे हैं, 'और चंदेरी पुरान के पन्नों में साफ-साफ लिखा था कि स्त्री के जाते ही वो आएगा।

वही जिसने उस वेश्याको मारकर स्त्री बनाया था, जिसे इतिहास सिर्फ एक नाम से जानता है।'

Advertisment

क्‍या है फिल्‍म की कहानी

फिल्म स्त्री 2 में विक्की के गांव चंदेरी में एक बार फिर श्रद्धा कपूर आ चुकी हैं जिन्हें लोग चुड़ैल मान रहे हैं। फिल्‍म में राजकुमार राव सवाल करते हैं- सरकटे के बारे में हम क्या जानते हैं? इसपर अभिषेक बनर्जी का फनी जवाब लेकिन बहुत ही सीरियस अंदाज में होता है- सरकटे का सर कटा होता है।

नहले पर दहला पंकज त्रिपाठी भी मारते हैं और अभिषेक के ल्ए कहते हैं- इसको अभी का अभी आईएस घोषित कर दो। फाइनली सर्च शुरू होती है राजकुमार राव यानी विक्की की भूतिया गर्लफ्रेंड की।

Advertisment

अपारशक्ति खुराना कहते हैं- उनकी गर्लफ्रेंड केवल फैंटसी है लेकिन विक्की ये मानने के लिए तैयार नहीं। ये फिल्‍म आपको डराने वाली और हंसाने वाली होगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1813886277097312608

बॉक्‍स ऑफिस पर मचाएगी धमाल

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि बॉक्‍स ऑफिस 2024 में सूखा-सूखा रहा है। इस सूखे के बीच ये नई फिल्‍म स्‍त्री 2 बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर अपना कैसा असर दिखाती है ये सभी देखना चाहते हैं। फिल्‍म की कास्‍ट को इस फिल्‍म से बहुत उम्‍मीदें हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि स्‍त्री 2 बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन कर सकती है।

इस दिन होगी फिल्‍म रिलीज

स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं, जिन्होंने इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म के अलावा 'बाला' और 'भेड़िया' भी डायरेक्ट की थी। ट्रेलर में ये देखा जा सकता है कि इस बार फिर से अमर ने जोरदार माहौल बना दिया है और कहानी में हॉरर-कॉमेडी के बैलेंस के साथ ही, जबरदस्त सरप्राइज भी होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये स्‍त्री 2 इसी साल 15 अगस्‍त को रिलीज हो सकती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- अपने स्‍कूटर का ऐसे रखें अच्‍छा मेंटनेंस: सालो तक आपका साथ देगा वाहन, इन टिप्‍स और ट्रिक से आसान होगा काम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें