/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Shah-Rukh-Khan.webp)
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan: भारत देश के साथ पूरी दुनिया में किंग खान के नाम से मशहूर यानी शाहरुख खान ने एक बार फिर भारत का नाम रौशन किया है।
Shah Rukh Khan की भारत में काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसी के साथ विदेशों में भी शाहरुख का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोलता है।
शनिवार यानी 10 अगस्त को शाहरुख खान को 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
एक्टर को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो के पियाजा ग्रांडे में 8,000 लोगों के सामने इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
https://twitter.com/SRKUniverse/status/1822368862773346508
भावुक हुए Shah Rukh
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान बेहद भावुक नजर आए हैं। शाहरुख ने ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाकर कहा कि वो काफी भारी है इसी के साथ वह आगे कहते हैं,
‘मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद सांस्कृतिक, बेहद कल्चरल और बेहद हॉट शहर में इतनी खुली बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं,
जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं। उससे कई ज्यादा खुले दिल के साथ मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया’।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822535170010062954
मंच पर आई भारत की याद
एक्टर आगे कहते हैं कि ‘इतनी छोटी सी जगह में इतने सारे लोग और वो भी इतनी गर्मी में आए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे में बिल्कुल अपने देश भारत में हूं।
मुझे यहां बुलाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।’ इस बात को बोलते हुए शाहरुख काफी भावुक भी दिखे और उनके इस लुक को देखकर उनके फैन्स भी भावुक हो गए थे।
विदेश में कई बार मिला सम्मान
शाहरुख को साल 2018 में स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम सम्मेलन का सम्मेलन आयोजित किया गया था।
इसमें शाहरुख खान को क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा वह 2013 में दक्षिण कोरिया में सम्मानित किए जा चुके हैं।
अभिनेता की गिनती सबसे अधिक दान देने वाले कलाकारों में होती है। दान के लिए वह यूनेस्को पीरामिड कॉन मार्नी पुरस्कार पाने वाले वह एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं।
यह भी पढ़ें- घर बैठे जानें आप आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं या नहीं: स्मार्ट फोन से मिनटों में ऐसे बनवाएं अपना और परिजनों का कार्ड
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें