Advertisment

Salman Khan Upcoming Movies: आने वाले साल में फिर छाएगा भाई का जादू, इन फिल्मों के सहारे भाईजान करेंगे जबरदस्त वापसी

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान के फैंस इस साल काफी निराश हैं और वजह है भाई की कोई भी फिल्म का इस साल रिलीज न होना।

author-image
Kalpana Madhu
Salman Khan Upcoming Movies: आने वाले साल में फिर छाएगा भाई का जादू, इन फिल्मों के सहारे भाईजान करेंगे जबरदस्त वापसी

Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान के फैंस इस साल काफी निराश हैं और वजह है भाई की कोई भी फिल्म का इस साल रिलीज न होना। लेकिन आने वाले साल में भाई के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

Advertisment

publive-image

टाइगर 3 के बाद नहीं आई है कोई फिल्म

publive-image

सलमान खान की पिछली फिल्म 2023 में आई जिसका नाम 'टाइगर 3' था और वो फिल्म हिट रही। इसके बाद से सलमान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।

कई फिल्में हैं पाइप्लाइन में

publive-image

ईद 2024 पर सलमान खान की नई फिल्म की अनाउंसमेंट हुई जो ईद 2025 पर रिलीज होगी। वहीं सलमान की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। सलमान खान की कुछ फिल्में अब आने वाली हैं.

आने वाला है बजरंगी भाईजान भी

publive-image

साल 2015 में आई सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान का दूसरा पार्ट भी आएगा। फिलहाल इसको लेकर ज्यादा कोई अपडेट नहीं है।

Advertisment

सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'दबंग' भी आएगा

publive-image

सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'दबंग' का चौथा पार्ट भी आएगा। सलमान ने कहा था कि समय आने पर इसपर जरूर काम किया जाएगा।

ब्लॉकबस्टर फिल्म फिल्म किक भी है आने वाली 

publive-image

साल 2014 में सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म किक आई थी. जिसका निर्देशन और निर्माण साजिद नडियावाला ने किया था. साजिद ने एक इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि 'किक 2' बनने में समय लग रहा है लेकिन वो आएगी जरूर और 2025 तक कंफर्मेशन मिलेगी.

सलमान-शाहरुख कर सकते हैं साथ काम

publive-image

फिल्म पठान (2023) के ब्लॉकबस्टर होने के बाद YRF स्पाई यूनिवर्स ने अनाउंस किया था कि टाइगर और पठान को मिलाकर एक फिल्म बनेगी।

Advertisment

publive-image

फिलहाल उसका नाम 'टाइगर वर्सेज पठान' रखा गया और ये फिल्म 2026 तक आ सकती है.

सलमान और साउथ की सुपस्टार रश्मिका दिखेंगे साथ

publive-image

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ईद 2025 तक रिलीज होगी। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म में सलमान सिकंदर के रोल में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: IRCTC Singapore Tour Package: 6 दिन के लिए बजट में बना लें सिंगापुर का प्लान, वीजा के साथ रुकना और खाना भी होगा शामिल  

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें