/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Salman-Khan-2.webp)
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
बीते कुछ सालों में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करते हुए नहीं देखा गया है। बीते साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'टाइगर 3' भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790637793896432077
अपने स्टारडम को कायम रखने के लिए सलमान खान ने मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस संग फिल्म 'सिकंदर' के लिए हाथ मिलाया है।
आने वाले दिनों में सलमान खान की ये 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' और सनी देओल की 'गदर 2' को धूल चटाती नजर आएंगी।
फैंस में सलमान अपकमिंग फिल्मों का क्रेज बना हुआ है और वे इन फिल्मों का इंतजार अभी से कर रहें हैं।
सिकंदर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/632a3f65-c069-4894-bf7f-c356d2ebb3d7.png)
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में सिकंदर का नाम सबसे ऊपर है। सल्लू भाई 2025 यानी अगले साल ईद पर सिकंदर में नजर आएंगे।
इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया है। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त ही फैंस में सलमान खान को लेकर काफी क्रेज पैदा हो गया था।
सलमान भी इसे बड़ा प्रोजेक्ट बता रहे हैं।
शेर खान
/bansal-news/media/post_attachments/vi/90q1oKpHIHI/maxresdefault.jpg)
सलमान खान के भाई सोहेल खान सलमान खान को लेकर शेर खान पर काम कर रहे हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका है और इस पर काम चल रहा है।
शेर खान के तौर पर इस फिल्म के जरिए सलमान खान एक बार फिर इंडस्ट्री पर राज कर सकते हैं।
टाइगर वर्सेज पठान
/bansal-news/media/post_attachments/2023-03/9cfthlc8_pathan_625x300_30_March_23.jpg)
'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान के साथ शाहरुख खान को अहम किरदार में देखा जाएगा। निर्माताओं ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहें हैं।
किक 2
/bansal-news/media/post_attachments/uploadimage/library/2023/07/14/16_9/16_9_6/sajid_nadiadwala_has_finally_confirmed_that_salman_khan_starrer_kick_2_is_already_written_but_needs__1689295950.jpg)
साजिद नाडियाडवाला जल्द ही सलमान खान स्टारर 'किक 2' का बनाएंगे। इस फिल्म की घोषणा काफी समय पहले की जा चुकी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ने 'किक 2' की स्क्रिप्ट भी रेडी कर ली है।
प्रेम की शादी
/bansal-news/media/post_attachments/vi/hXc1_Ps8Dwo/maxresdefault.jpg)
राजश्री की फिल्मों में प्रेम बनकर लोगों के दिलों पर छाए सलमान खान एक बार फिर प्रेम बनने जा रहे हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में फिल्म प्रेम की शादी भी है।
सलमान खान इस फिल्म में काम करके अपने फैंस को प्रेम की शादी का तोहफा देने जा रहे हैं और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
द बुल
/bansal-news/media/post_attachments/vi/yZFFhjEtRwc/maxresdefault.jpg)
सलमान खान के प्रोजेक्ट में द बुल भी शामिल है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सलमान खान ने द बुल का जिक्र करते हुए कहा था कि ये उनके प्रोजेक्ट में शामिल है।
सफर
/bansal-news/media/post_attachments/vi/_dTkB8JopS0/maxresdefault.jpg)
सलमान खान को सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'सफर' में कैमियो करते हुए देखा जाएगा।
सलमान खान ने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग काफी समय पहले ही कर ली है।
बजरंगी भाईजान 2
![]()
मेकर्स ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को बनाने की तैयारियां कर ली है।
फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
बब्बर शेर
/bansal-news/media/post_attachments/vi/hRut4rKn05s/maxresdefault.jpg)
सलमान खान के भाई सोहेल खान फिल्म 'बब्बर शेर' को लेकर बड़ा अपडेट साझा कर चुके हैं।
आज के समय को देखते हुए सोहेल ने फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव किए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी।
यह भी पढ़े
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें