Advertisment

Salman Khan: बॉलीवुड पर राज करेंगी सलमान खान की आने वाली ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेंगी सारे रिकाॅर्ड

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

author-image
Aman jain
Salman Khan: बॉलीवुड पर राज करेंगी सलमान खान की आने वाली ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेंगी सारे रिकाॅर्ड

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

Advertisment

बीते कुछ सालों में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करते हुए नहीं देखा गया है। बीते साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'टाइगर 3' भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790637793896432077

अपने स्टारडम को कायम रखने के लिए सलमान खान ने मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस संग फिल्म 'सिकंदर' के लिए हाथ मिलाया है।

आने वाले दिनों में सलमान खान की ये 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' और सनी देओल की 'गदर 2' को धूल चटाती नजर आएंगी।

Advertisment

फैंस में सलमान अपकमिंग फिल्‍मों का क्रेज बना हुआ है और वे इन फिल्‍मों का इंतजार अभी से कर रहें हैं।

सिकंदर

सलमान खान की नई फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट जारी | जानें अपडेट्स

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में सिकंदर का नाम सबसे ऊपर है। सल्लू भाई 2025 यानी अगले साल ईद पर सिकंदर में नजर आएंगे।

इस फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया है। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के वक्त ही फैंस में सलमान खान को लेकर काफी क्रेज पैदा हो गया था।

Advertisment

सलमान भी इसे बड़ा प्रोजेक्‍ट बता रहे हैं।

शेर खान

SherKhan | 30 Interesting Facts | Salman Khan | Kapil Sharma | Sohail | Jungle Adventure | Angelina

सलमान खान के भाई सोहेल खान सलमान खान को लेकर शेर खान पर काम कर रहे हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट हो चुका है और इस पर काम चल रहा है।

शेर खान के तौर पर इस फिल्म के जरिए सलमान खान एक बार फिर इंडस्ट्री पर राज कर सकते हैं।

टाइगर वर्सेज पठान

टाइगर बनाम पठान: सलमान खान और शाहरुख खान जनवरी 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं

'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान के साथ शाहरुख खान को अहम किरदार में देखा जाएगा। निर्माताओं ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Advertisment

इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहें हैं।

किक 2

Sajid Nadiadwala has finally confirmed that Salman Khan starrer Kick 2 is already written but needs time - Entertainment News India Kick 2: सलमान खान ने सुनी किक 2 की कहानी, लेकिन

साजिद नाडियाडवाला जल्द ही सलमान खान स्टारर 'किक 2' का बनाएंगे। इस फिल्म की घोषणा काफी समय पहले की जा चुकी है।

रिपोर्ट्स की मानें तो टीम ने 'किक 2' की स्क्रिप्ट भी रेडी कर ली है।

प्रेम की शादी

PREM KI SHAADI | OFFICIAL TITLE ANNOUNCEMENT | SALMAN KHAN | A SOORAJ BARJATYA FILM | RAJSHRI

राजश्री की फिल्मों में प्रेम बनकर लोगों के दिलों पर छाए सलमान खान एक बार फिर प्रेम बनने जा रहे हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में फिल्म प्रेम की शादी भी है।

सलमान खान इस फिल्म में काम करके अपने फैंस को प्रेम की शादी का तोहफा देने जा रहे हैं और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

द बुल

The Bull | Salman Khan | Trailer | The bull Movie Salman Khan Trailer|New Upcoming Movie Salman Khan

सलमान खान के प्रोजेक्ट में द बुल भी शामिल है। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सलमान खान ने द बुल का जिक्र करते हुए कहा था कि ये उनके प्रोजेक्ट में शामिल है।

सफर

SAFAR Official Trailer l Sunny Deol l Salman Khan l Shashank l Safar Movie Confirm Release Date

सलमान खान को सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'सफर' में कैमियो करते हुए देखा जाएगा।

सलमान खान ने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग काफी समय पहले ही कर ली है।

बजरंगी भाईजान 2

Sequel of Salman Khan's hit film Bajrangi Bhaijaan is going to be made, script is ready, बॉलीवुड न्यूज News | Zoom TV

मेकर्स ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल को बनाने की तैयारियां कर ली है।

फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है। सुनने में आ रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

बब्बर शेर

Babbar Sher Official Trailer | Salman Khan | Deepika Padukone | Kabir khan | Babbar Sher Update

सलमान खान के भाई सोहेल खान फिल्म 'बब्बर शेर' को लेकर बड़ा अपडेट साझा कर चुके हैं।

आज के समय को देखते हुए सोहेल ने फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव किए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी।

य‍ह भी पढ़े

Salman Khan: सलमान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में राजस्‍थान के बाद हरियाणा से अरेस्‍ट हुआ छठा आरोपी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें