Advertisment

Rimi Sen: 13 सालों से नहीं आईं किसी फिल्‍म में नजर, कई टॉप एक्ट्रेसेस से ज्यादा हैं अमीर, जानें क्‍या करती हैं रिमी सेन

Rimi Sen Photos: 2004 में आई फिल्म धूम में स्वीटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन के लेटेस्ट लुक ने फैंस को चौंका दिया है।

author-image
Aman jain
Rimi Sen: 13 सालों से नहीं आईं किसी फिल्‍म में नजर, कई टॉप एक्ट्रेसेस से ज्यादा हैं अमीर, जानें क्‍या करती हैं रिमी सेन

Rimi Sen Photos: 2004 में आई फिल्म धूम में स्वीटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन के लेटेस्ट लुक ने फैंस को चौंका दिया है।

Advertisment

पिछले 13 साल से रिमी ने किसी भी फिल्‍म में काम नहीं किया है। किसी भी फिल्‍मों में काम न करने के बाद भी एक्ट्रेस रिमी की अमीरी की चर्चा चारो ओर होती है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818949140967039165

अमीरी के मामले में रिमी कई टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं। आइए हम आज आपको रिमी के बारे में बताते हैं और साथ ही साथ एक्‍ट्रेस के सुंदर फोटोज दिखाते हैं।

publive-image

रिमी सेन ने 2000 के दशक की शुरुआत में धूम और गोलमाल जैसी बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी थी जिसकी वजह से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।

Advertisment

publive-image

20 साल बाद फिल्म के सभी सितारों का लुक बदल चुका है, लेकिन जिस एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबसे ज्यादा हैरान किया है वह रिमी हैं।

publive-image

रिमी सेन 2000 की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने फैंस को फिर हेरा फेरी, हलचल और धूम जैसी फिल्मों से एंटरटेन किया था।

publive-image

रिमी सेन का जन्म 1981 में हुआ था। उनका असली नाम सुभामित्रा है। रिमी ने टीनएज में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वे कुछ म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दीं हैं।

Advertisment

publive-image

रिमी साल 2011 में ‘शागिर्द’ और ‘थैंक यू’ में दिखाई दी थीं। ये रिमी की स्क्रीन पर आखिरी प्रेजेंस थी।

publive-image

2016 में, रिमी बायोपिक ‘बुधिया सिंह - बॉर्न टू रन’ से प्रोड्यूसर बनीं थी. इस फिल्म ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।

publive-image

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिमी अपने प्रोडक्शन हाउस से खूब कमाई करती हैं। उनकी अनुमानित नेट वर्थ 80 करोड़ रुपये है, जो उन्हें इस पीढ़ी की कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से ज्यादा अमीर बनाती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Taapsee Pannu Photos: तापसी बनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक्‍ट्रेस, आज हैं इनका बर्थडे, जानें कितने साल की हुईं पन्‍नू

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें