Advertisment

Bollywood News: फिल्म ‘वेदा’ में आएंगे नजर जॉन अब्राहम और शारवरी , जानें कहा हो रही है फिल्म की सूटिंग

author-image
Bansal news
Bollywood News: फिल्म ‘वेदा’ में आएंगे नजर जॉन अब्राहम और शारवरी , जानें कहा हो रही है फिल्म की सूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड हीरो जॉन अब्राहम फिल्म मेकर निखिल आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'वेदा' में नजर आने वाले हैं। जॉन अब्राहम 2019 की एक्शन थ्रिलर 'बाटला हाउस' के बाद फिर से निखिल आडवाणी के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ बंटी और बबली 2 की अभिनेत्री शारवरी वाघ भी नजर आने वाले हैं। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

Advertisment

फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे

फिल्म में अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’, ‘एम्मे एंटरटेनमेंट’ और ‘जे.ए. एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है। जॉन अब्राहम ने एक बयान में कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं और इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।

जॉन के साथ काम करने को लेकर खुश हैं

फिल्म ‘बंटी और बबली’ में नजर आईं अभिनेत्री शारवरी ने कहा कि वह निर्देशक निखिल आडवाणी के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हैं। वहीं निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि वह फिल्म ‘बाटला हाउस’ के बाद एक बार फिर जॉन के साथ काम करने को लेकर खुश हैं।

राजस्थान में हो रही सूटिंग

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘वेदा’ की कहानी में काफी गहराई है और इसमें बेहतरीन एक्शन भी है, जो दर्शकों को इसकी ओर आकर्षित करेगा। शारवरी कर्मठ अभिनेत्रियों में से एक हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ फिल्म ‘वेदा’ की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। इसकी शूटिंग अभी राजस्थान में जारी है।

Advertisment
rajasthan राजस्थान entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News John Abraham जॉन अब्राहम emmay entertainment ja entertainment nikkhil advani sharvari wagh vedaa vedaa release date zee studios एम्मे एंटरटेनमेंट ज़ी स्टूडियो जेए एंटरटेनमेंट निखिल आडवाणी वेदा वेदा रिलीज़ डेट शारवरी वाघ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें