/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bollywood-news-1-3.jpg)
- हाइलाइट्स
दिलीप कुमार का असली नाम था युसूफ खान
दिग्गज अभिनेता जयंत भी थे मुस्लिम
इस लिस्ट में मधुबाला का भी नाम शामिल
Bollywood News: फिल्मी दुनिया के कुछ सितारें ऐसे हैं जिनके अभिनय ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन उन सितारों को हम जिस नाम से जानते हैं, असल में वे उनके नाम नहीं हैं.
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो धर्म से तो मुस्लिम रहे, मगर हिंदू नाम अपनाकर पर्दे पर नजर आए. हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बता रहे हैं.
1. दिलीप कुमार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.41.03-PM-512x559.jpeg)
अपने लंबे करियर में खूब नाम कमाया. दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था. इसी नाम के साथ उन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया
2. मधुबाला
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.41.22-PM.jpeg)
अभिनेत्री मधुबाला मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनका नाम मुमताज था.
3. फिरोज खान
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.41.57-PM.jpeg)
अर्जुन का किरदार निभाने के बाद फिरोज खान ने असल जिंदगी में अपना नाम बदलकर अर्जुन रख लिया था.
4.जयंत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.42.28-PM.jpeg)
अभिनेता जयंत भी मुस्लिम धर्म से थे. उनका असली नाम जकारिया खान था
5.मीना कुमारी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.42.46-PM.jpeg)
मीना कुमारी भी एक मुस्लिम फैमिली से थीं. उनका असली नाम महजबी बानो था.
6. मशहूर कॉमेडियन जगदीप
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.43.06-PM-747x559.jpeg)
जगदीप भी अपना नाम बदलकर इंडस्ट्री में आए. उनका असली नाम सैयद मुश्ताक अहमद जाफरी है.
7.संजय
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-24-at-8.43.28-PM-429x559.jpeg)
बॉलीवुड के एक और अभिनेता संजय ने भी हिंदू नाम अपनाया था. उनका असली नाम शाह अब्बास खान था.
यह भी पढ़ें : Netflix: अगर आप भी हैं साइको थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन तो Netflix पर देखें ये 7 फिल्में
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें