Advertisment

Bollywood News: हिंदू नाम अपनाने वाले इन मुस्लिम सितारों को पहचानते हैं आप?

Bollywood News: फिल्मी दुनिया के कुछ सितारें ऐसे हैं जिनके अभिनय ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन उन्हें हिंदू नाम से जानते हैं.

author-image
Bansal news
Bollywood News: हिंदू नाम अपनाने वाले इन मुस्लिम सितारों को पहचानते हैं आप?
  •     हाइलाइट्स
  • दिलीप कुमार का असली नाम था युसूफ खान
  • दिग्गज अभिनेता जयंत भी थे मुस्लिम
  • इस लिस्ट में मधुबाला का भी नाम शामिल
Advertisment

Bollywood News:  फिल्मी दुनिया के कुछ सितारें ऐसे हैं जिनके अभिनय ने लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन उन सितारों को हम जिस नाम से जानते हैं, असल में वे उनके नाम नहीं हैं.

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जो धर्म से तो मुस्लिम रहे, मगर हिंदू नाम अपनाकर पर्दे पर नजर आए. हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बता रहे हैं. 

   1. दिलीप कुमार 

dilip kumar

अपने लंबे करियर में खूब नाम कमाया. दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था. इसी नाम के साथ उन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया

Advertisment

   2. मधुबाला 

publive-image

अभिनेत्री मधुबाला मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनका नाम मुमताज था.

   3. फिरोज खान 

publive-image

अर्जुन का किरदार निभाने के बाद फिरोज खान ने असल जिंदगी में अपना नाम बदलकर अर्जुन रख लिया था.

   4.जयंत

publive-image

अभिनेता जयंत भी मुस्लिम धर्म से थे. उनका असली नाम जकारिया खान था

   5.मीना कुमारी 

publive-image

 मीना कुमारी भी एक मुस्लिम फैमिली से थीं. उनका असली नाम महजबी बानो था.

   6. मशहूर कॉमेडियन जगदीप 

publive-image

जगदीप भी अपना नाम बदलकर इंडस्ट्री में आए. उनका असली नाम सैयद मुश्ताक अहमद जाफरी है.

Advertisment

   7.संजय

publive-image

बॉलीवुड के एक और अभिनेता संजय ने भी हिंदू नाम अपनाया था. उनका असली नाम शाह अब्बास खान था.

यह भी पढ़ें : Netflix: अगर आप भी हैं साइको थ्रिलर फिल्मों के हैं शौकीन तो Netflix पर देखें ये 7 फिल्में

Bollywood news Entertainment News bollywood dilip kumar muslim actors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें