Bollywood News : भारत के संविधान के निमयों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। संविधान में एसे कई नियम में है जो भारतीय के अलावा विदेशियों पर भी लागू होते है। आज हम आपको ऐसे उन बॉलवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, जिसके चलते उन्हें भारत में वोट डालने के अधिकार नहीं है।
कटरीना कैफ — लोकसभा चुनाव की वोटिंग लिस्ट से अभिनेत्री कटरीना कैफ का नाम भी नदारद है। कटरीना कैफ के पास ब्रिटिश नागरिकता है जिसके चलते उनके पास भारत का मताधिकार नहीं है।
जैकलीन फर्नांडिस — श्रीलंकाई ब्यूटी और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का जन्म मनामा बहरीन में हुआ था। ऐसे में उनके पास श्रीलंका की नागरिकता है। बता दें कि उनके पिता एलरॉय फर्नांडिस एक श्रीलंकन तमिलियन हैं और उनकी मां किम मलेशिया से हैं।
नरगिस फाखरी — बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी भी भारत में रहकर भी वोट नहीं डाल सकतीं। उनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस फाखरी के पास अमेरिकी पास पोर्ट और नागरिकता है।
इमरान खान — इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का भी नाम आता है। वह अमेरिका के विस्कॉन्सिन के शहर मेडिसन में पैदा हुए थे। लेकिन मां-बाप के तलाक के बाद उन्हें कैलिफोर्निया जाना पड़ा। बता दें कि उनके पास अमेरिकी पासपोर्ट और नागरिकता है। यह भी बता दें कि इमरान खान का निधन हो चुका है।
आलिया भट्ट — इस लिस्ट में आगे जो नाम है वो जानकर आपको हैरानी जरूर होगी कि आलिया भट्ट के पास भी भारत की नागरिकता नहीं है। जी हां, उनकी मां सोनी राजदान बर्मिंघम से हैं और उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। यही कारण है कि आलिया के पास भी ब्रिटिश नागरिकता और ब्रिटिश पासपोर्ट है।
अक्षय कुमार — बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का नाम भी इस लिस्ट में आता है। हम को बतादें किअक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता और उनका पासपोर्ट भी कनाडा से पंजीकृत है। अक्षय को कनाडा की नागरिकता सम्मान के तौर पर मिली हुई है। इसके बाद उन्हें कनाडा की ऑनरेरी सिटीजनशिप भी दी गई। इसलिए अक्षय कुमार का नाम भारत की वोटिंग से लिस्ट गायब है।