Advertisment

Chandu Champion Trailer: 'चंदू चैंपियन' से सामने आया कार्तिक आर्यन का लंगोट लुक, लॉन्‍च हुआ फिल्‍म का ट्रेलर

Chandu Champion Trailer: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) रिलीज के करीब पहुंच गई है।

author-image
Aman jain
Chandu Champion Trailer: 'चंदू चैंपियन' से सामने आया कार्तिक आर्यन का लंगोट लुक, लॉन्‍च हुआ फिल्‍म का ट्रेलर

Chandu Champion Trailer : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) रिलीज के करीब पहुंच गई है।

Advertisment

एक्टर बीते साल से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कार्तिक आर्यन के करियर में बेहद खास फिल्म होने वाली है, क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने जमकर जिम में पसीना बहाया है। 18 मई को फिल्म का ट्रेलर लान्‍च किया गया। ट्रेलर लॉन्‍च के समय फैंस की भीड़ भी देखी गई।

एक्टर ने पहली बार किसी फिल्म के लिए अपना लुक (Chandu Champion First Look) पूरी तरह बदला है। चंदू चैंपियन रिलीज के नजदीक बढ़ रही है, ऐसे में आज 15 मई से फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है।

इसकी शुरुआत चंदू चैंपियन से कार्तिक आर्यन के फर्स्ट लुक के साथ हुई है। फर्स्‍ट लुक को देखकर फैंस काफी हैरान हैं। फैंस कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर एक्‍टर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1791343110838223284

ग्‍वालियर में लॉन्‍च हुआ ट्रेलर

ग्वालियर के निवासी कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सुर्खियों में है।

इस फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग शनिवार 18 मई को कार्तिक आर्यन के ही घर के जिले ग्वालियर में रखी गई।

'रूप सिंह स्टेडियम' में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस लॉन्चिंग के मौके पर खुद कार्तिक आर्यन भी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे।

Advertisment

रूप सिंह स्टेडियम में धूम धड़ाके के साथ ट्रेलर की लांचिंग की गई। फैंस अब फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं।

publive-image

कार्तिक का फर्स्ट लुक

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1792105496058450243

फिल्म के पहले पोस्टर में कार्तिक आर्यन को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जा सकता है।

एक्टर को 'चंदू चैंपियन' बने देख फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है।

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के जॉइन्ट प्रोडक्शन में बनी, फिल्म 'चंदू चैंपियन', इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने वाली है।

Advertisment

पोस्टर में मसक्यूलर कार्तिक आर्यन को मिट्टी में लथपथ होकर दौड़ लगाते देखा जा सकता है।

The first look of Karthik Aryan's film Chandu Champion surfaced, seen immersed in the character, बॉलीवुड न्यूज News | Zoom TV

कार्तिक को नहीं पहचान पाए फैंस

एक यूजर ने पोस्‍टर पर कमेंट किया, "एक पल के लिए पहचान ही नहीं पाया, लेकिन क्या कमाल लुक है।" एक शख्स ने लिखा, "रोंगटे खड़े हो गए।"

एक यूजर ने चौंकने वाले इमोजी बनाते हुए लिखा- क्या ट्रांसफॉर्मेशन है भाई। एक शख्स ने लिखा- क्या... यह वाकई कार्तिक आर्यन है? यकीन नहीं हो रहा।

Advertisment

कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं। दो साल की कड़ी मेहनत।

बिना चीनी के और सख्त डायटिंग के साथ। यह उसके लिए बहुत मुश्किल रहा होगा। फैंस के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहें हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

कार्तिक आर्यन को फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने ट्रेन किया है।

Advertisment

अर्जुन अवॉर्ड विजेता और स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने फिल्म के लिए कार्तिक को स्विमिंग स्किल्स में सुधार के लिए ट्रेनिंग दी थी।

फिल्म के लिए कार्तिक एक बड़े बदलाव से गुजरे हैं। उन्होंने 8 से 10 महीने तक कड़ी ट्रेनिंग की है। इसके अलावा उन्होंने मीठा खाना भी छोड़ दिया था।

फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर डायरेक्टर कबीर खान ने कार्तिक का मुंह रसमलाई से मीठा करवाया था।

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फैंस इस दिन का इंतजार कर रहें हैं।

य‍ह भी पढ़े

Salman Khan: बॉलीवुड पर राज करेंगी सलमान खान की आने वाली ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ेंगी सारे रिकाॅर्ड

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें