Movies in September: अगर आप फिल्म देखने का शौकीन हैं तो इस महीने यानि की सितंबर 2024 में सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट होगा, क्योंकि ये महीना हर जॉनर की फिल्म के शौकीनों के लिए मनोरंजन का डोज लेकर आ रहा है।
भारतीय सिनेमा सितंबर में एक्शन, थ्रिलर से लेकर ड्रामा, कॉमेडी तक सब दर्शकों को परोसने वाले हैं।
सितंबर में कंगना रनौत की चर्चित और विवादों से भरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ तो रिलीज हो ही रही है, इसके साथ जूनियर एनटीआर की देवरा और करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जैसी फिल्में भी दर्शकों के बीच दस्तक देने को तैयार हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं सितंबर में रिलीज हो रही कुछ शानदार फिल्मों के बारे में।
कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा ‘इमरजेंसी’
करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’
विजय , प्रशांत मोहन, प्रभु देवा और मीनाक्षी चौधरी की GOAT (ग्रेट ऑफ ऑल टाइम)
विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘सेक्टर 36’
अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह की फिल्म ‘बर्लिन’
सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’
वरुण धवन की भांजी अंजिनी धवन की ‘बिन्नी एंड फैमिली’
जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर ‘देवारा- पार्ट 1’
BPSC Mains Result 2024: बीपीएससी ने घोषित किए 69वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे; अगले चरण के लिए इतने सफल