Advertisment

Celebs Refused for Advertisement: कंगना रनौत से रणदीप हुड्डा तक, इन 6 स्‍टार्स ने ठुकराए करोड़ों के एड, ये है वजह

Celebs Refused for Fairness Advertisement: कंगना रनौत से लेकर रणबीर कपूर तक कई ऐसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स हैं .

author-image
Kalpana Madhu
Celebs Refused for Advertisement

Celebs Refused for Advertisement

Celebs Refused for Fairness Advertisement: कंगना रनौत से लेकर रणबीर कपूर तक कई ऐसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्होंने फेयरनेस क्रीम के एड करने से मना किया हुआ है.

Advertisment

स्वरा भास्कर

publive-image

इस कड़ी में स्वरा भास्कर भी शामिल हैं. स्वरा को 2015 में एक ब्रांड ने अप्रोच भी किया था लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ-साफ मना कर दिया था.

कल्कि कोचलींन

publive-image

कल्कि ने कई बार इस तरह के एड की खुलकर आलोचना की है।

रणदीप हुड्डा

publive-image

सरबजीत फ़ेम ऐक्टर रणदीप को भी फेयरनेस क्रीम के ब्रांड ने अप्रोच किया था. जिसके लिए उन्होंने साफ मना कर दिया था. उनका कहना है कि मैन टॉल डार्क हैंडसम हो सकते हैं.

रणबीर कपूर

publive-image

2011 में रणबीर कपूर को एक फेयरनेस क्रीम के ब्रांड ने अप्रोच किया था. मगर रणबीर इसके साफ खिलाफ हैं और उन्होंने ये एड करने से साफ मना कर दिया था.

Advertisment

कंगना राणावत

publive-image

फेयरनेस क्रीम के एड के लिए कंगना को 2 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था.

सुशांत सिंह राजपूत

publive-image

दिवंगत बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी एक बार एक फेयरनेस क्रीम के ऐड को करने से इनकार कर दिया था। बताया जाता है कि उन्‍हें इसके लिए 15 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे। सुशांत का साफ तौर पर यह कहना था कि वह ऐसे किसी विज्ञापन का हिस्‍सा नहीं बनेंगे, जिसका नेगेटिव असर लोगों पर पड़े।

ये खबर भी पढ़ें: जयपुर में घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान, एक बार जरूर घूमें

Advertisment

करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, देखें फ़ोटोज़

Celebs Refused for Fairness Advertisement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें