/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-12-23-at-15.27.41.jpeg)
मुंबई। अभिनेता सनी देओल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने ‘गदर 2’ फिल्म की शूटिंग का पहला चरण पूरा कर लिया है। यह देओल की 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने मूल फिल्म का निर्देशन भी किया था। देओल और फिल्म की टीम ने ‘गदर 2’ की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में की और 25 दिन में पहले चरण की शूटिंग पूरी कर ली।
सीक्वल में देओल और अमीषा पटेल हैं
देओल (65) ने फिल्म सेट की तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एकपोस्ट में लिखा, ‘‘सिर्फ भाग्यशाली लोगों को ही बेहतरीन किरदारों को फिर से जीवंत करने का मौका मिलता है। तारा सिंह को 20 साल बाद फिर लेकर आ रहा हूं। ‘गदर 2’ की पहले चरण की शूटिंग पूरी हो गई। इस किरदार को दोबारा निभाकर धन्य महसूस कर रहा हूं।’’ ‘गदर: एक प्रेम कथा’ भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि में बनी थी और इसमें सिख समुदाय के तारा सिंह (देओल) को पाकिस्तान की मुस्लिम लड़की सकीना से प्रेम हो जाता है। सीक्वल में देओल और अमीषा पटेल हैं। यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें