Advertisment

Bollywood : जाने माने फिल्म डायरेक्टर, केएस सेतुमाधवन का निधन,उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

author-image
Bansal News
Bollywood : जाने माने फिल्म डायरेक्टर, केएस सेतुमाधवन का निधन,उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

तिरुवनंतपुरम। जाने-माने फिल्मकार केएस सेतुमाधवन का चेन्नई में अपने आवास में निधन हो गया। फिल्म जगत के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उनकी उम्र 90 वर्ष थी और काफी समय से वह वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। कई राष्ट्रीय तथा राज्य पुरस्कारों से सम्मानित सेतुमाधवन ने 1960 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की।

Advertisment

पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया

दशकों लंबे अपने करियर में उन्होंने पांच भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया। 1991 में आई ‘वेनलकिनावुकल’ मलयालम भाषा में निर्देशित उनकी अंतिम फिल्म थी। केरल सरकार ने 2010 में उन्हें केरल फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान ‘जेसी डैनियल पुरस्कार’ से सम्मानित किया था। सेतुमाधवन का जन्म 1931 में केरल के उत्तरी पालक्कड जिले में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी वलसला और तीन बच्चे हैं।

director ks sethumadhavan k s sethumadhavan k s sethumadhavan movies k s sethumadhavan passed away ks sethumadhavan ks sethumadhavan death ks sethumadhavan director kssethumadhavan latest breaking related k s sethumadhavan latest news k s sethumadhavan malayalam movie director k s sethumadhavan rohith sethumadhavan santhosh sethumadhavan santosh sethumadhavan sethumadhavan uma sethumadhavan valsala sethumadhavan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें