Advertisment

Manipur Incident: बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर में हुई हैवानियत पर फूटा गुस्सा, कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिलना चाइए

मुंबई।अभिनेता अक्षय कुमार मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना के चार मई के अब दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है।

author-image
Bansal news
Manipur Incident: बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर में हुई हैवानियत पर फूटा गुस्सा, कहा- दोषियों को कड़ी सजा मिलना चाइए

मुंबई।अभिनेता अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना के चार मई के अब सामने आये वीडियो पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसके दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है।

Advertisment

यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य में तीन मई से जातीय हिंसा भड़कने के बाद अब तक करीब 160 लोगों की जान जा चुकी है।

अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर वह ‘स्तब्ध और निराश’ हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी हरकत करने के बारे में सोच भी न सके।’’

https://twitter.com/akshaykumar/status/1681836088653123584?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681836088653123584%7Ctwgr%5E9209fd44fef9bf74a47274167ae59b831e499b2d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.samaylive.com%2Fentertainment-news-in-hindi%2Fbollywod%2F487585%2Fakshay-kumar-to-richa-chadha-many-celebs-reacted-on-two-women-being-paraded-naked-in-manipur.html

Advertisment

साल 2020 में शिवसेना में शामिल हुईं उर्मिला ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि मई में हुई एक घटना पर अधिकारियों द्वारा ‘कोई कार्रवाई’ नहीं की गई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के वीडियो से स्तब्ध और भयभीत हूं। चिंताजनक बात यह है कि घटना

मई में हुई और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर हैं और ऊंचे पदों पर बैठे हैं... मशहूर हस्तियां जो चुप हैं।

https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1681847013967826945?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681847013967826945%7Ctwgr%5E9209fd44fef9bf74a47274167ae59b831e499b2d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.samaylive.com%2Fentertainment-news-in-hindi%2Fbollywod%2F487585%2Fakshay-kumar-to-richa-chadha-many-celebs-reacted-on-two-women-being-paraded-naked-in-manipur.html

Advertisment

प्रिय भारतीयो हम ये कहां आए गए हैं।’’संगीतकार विशाल ददलानी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ‘‘यह पूछना बंद करें कि वह चुप क्यों हैं। जिन लोगों ने यह विवाद पैदा किया है उन लोगों से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे इसके खिलाफ बोलेंगे।’’ पुलिस ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एक बयान में उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

https://twitter.com/renukash/status/1681723975637020672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681723975637020672%7Ctwgr%5E9209fd44fef9bf74a47274167ae59b831e499b2d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.samaylive.com%2Fentertainment-news-in-hindi%2Fbollywod%2F487585%2Fakshay-kumar-to-richa-chadha-many-celebs-reacted-on-two-women-being-paraded-naked-in-manipur.html

सोनू सूद ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि मणिपुर के वीडियो ने सभी की झकझोर दिया है। यह मानवता थी जिसकी परेड की गई थी।.महिलाओं की नहीं. सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे रखते हैं। ऐसे में ये वीडियो देखने के बाद वह भी

Advertisment

खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए।

https://twitter.com/SonuSood/status/1681876594887991296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681876594887991296%7Ctwgr%5E9209fd44fef9bf74a47274167ae59b831e499b2d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.samaylive.com%2Fentertainment-news-in-hindi%2Fbollywod%2F487585%2Fakshay-kumar-to-richa-chadha-many-celebs-reacted-on-two-women-being-paraded-naked-in-manipur.html

संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना पर कानून अपनी पूरी ताकत से काम करेगा। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और

मणिपुर सरकार को तत्काल कदम उठाने और वीडियो पर की गई कार्रवाई के बारे में उसे जानकारी देने का निर्देश दिया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर

दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी।

ये भी पढ़ें:

Genelia Dsouza: आखिर क्यों शादी के बाद एक्टिंग से दूर हो गई थी एक्ट्रेस, अब सामने इसकी बड़ी वजह

Exam Tips: कम समय  में परीक्षा की तैयारी के लिए , जान लें ये  6 टिप्स

Bones Disease in Young Age: क्या आपको 30 साल की उम्र में हो गई हड्डियों की बीमारी, ऐसे रखें खुद का ख्याल

Current Affairs MCQs: 19 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Manipur Violence पर सीजेआई का बड़ा बयान, घटना पर जताई गहरी चिंता

Akshay Kumar Manipur Violence Mnipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें