Advertisment

कभी पिता ने किया गोद लेने से इनकार, आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार

गोविंदा की लाइफ स्टोरी: गोविंदा को बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहा जाता है। बचपन पिता ने उन्हे अपनाने से मना कर दिया था। आज सुपरस्टार हैं।

author-image
Bansal news
कभी पिता ने किया गोद लेने से इनकार, आज है बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन फोटज वायरल होते रहते हैं। उन्हीं में से एक फोटो ऐसे अभिनेता की वायरल हो रही है, जिसने बॉलीवुड पर राज किया है।

Advertisment

आपने बहुत सारे सेलेब्स की बचपन की फोटोज देखे होंगे। आज हम एक ऐसे ही अभिनेता का फोटो लेकर आए हैं। इनको देखना आप बेहद पसंद करते हैं।

आखिर कौन है इस फोटो में?

[caption id="attachment_227865" align="alignnone" width="1200"]govinda-viral-phpoto govinda-viral-phpoto[/caption]

इस फोटो में दिख रहा बच्चा आज बॉलीवूड का स्टार है। कभी इसके पिता ने गोद लेने से भी मना कर दिया था। आज के समय में इसे बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहा जाता है।

Advertisment

क्या आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं पहचाना तो बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो सुपरस्टार गोविंदा की है।

पिता ने अपनाने से किया था इनकार

गोविंदा के बारे में ऐसा कहा जाता है कि बचपन में उनके पिता ने उन्हे अपनाने से मना कर दिया था। उनके गर्भ में रहने के दौरान ही उनकी माँ साध्वी बन गईं।

गोविंदा ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा, "उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी है. कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया"

Advertisment

90 के दशक में बने सबसे लोकप्रिय अभिनेता

अगर हम बात करें गोविंद के सफलता की, तो वो 90 के दशक के सबसे बड़े अभिनेता बने। उनकी फिल्में सबसे ज्यादा सफल रहीं।

अपने करिअर में गोविंदा ने बहुत सारी अभिनेत्रियों के साथ काम किया। फिल्मों से इतर बहुत सारी अफवाहें भी उनके बारे में बनी।

गोविंदा के सफल फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है। राजा बाबू, हीरो नंबर 1, आंटी नंबर 1, आंखें, हद कर दी आपने, नसीब, कूली नंबर 1 उनकी कुछ सुपरहिट फिल्में हैं.

Advertisment

गोविंदा actor govinda Bollywood Star Govinda govinda childhood govinda life govinda life fact गोविंदा की लाइफ स्टोरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें