Advertisment

Anant-Radhika Wedding:सिर पर दुपट्टा लिए Kim Kardashia ने देसी लुक में बिखेरा जलवा,जाते-जाते भारत के लिए कही ये बड़ी बात

Anant-Radhika Wedding: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ पहुंची हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Anant-Radhika Wedding:सिर पर दुपट्टा लिए Kim Kardashia ने देसी लुक में बिखेरा जलवा,जाते-जाते भारत के लिए कही ये बड़ी बात

हाइलाइट्स

  • अनंत-राधिका की शादी में आई थीं किम-क्लोई
  • किम और क्लोई ने देसी लुक से चुराई महफिल
  • दोनों विदेशी बालाओं ने बिखेरा देसी जलवा
Advertisment

Anant-Radhika Wedding: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी में किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ पहुंची हैं।

publive-image

इस शाही शादी में इन विदेशी बालाओं का देसी लुक देखने को मिला। किम ने रेड लहंगे में ऐसा हुस्न का जलवा बिखेरा कि हर कोई भारत में उनका दीवाना बन बैठा है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

publive-image

किम ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनंत और राधिका के लैविश वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Advertisment

सर पर पल्लू ने खींचा ध्यान

publive-image

किम कार्दशियन ने इस शाही शादी के लिए रेड कलर का ड्रेस चुना। जिसे उन्होनें डीपनेक मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया।  इस लुक में सबसे खास उनका सर पर पल्लू लेना था ।

सोशल मीडिया पर हर कोई कर रहा तारीफ

publive-image

अनंत-राधिका की शादी में किम का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है औऱ हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करता हुआ नजर आया।

अंबानी परिवार से की गुफ्तगू

publive-image

इस तस्वीर में किम ईशा अंबानी के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने नए दूल्हा-दुल्हन से भी काफी गपशप की।

Advertisment

भारत के लिए कही ये बात

publive-image

किम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किम ने कैप्शन में भारत के लिए अपना प्यार जाताया। उन्होंने लिखा, " इंडिया के पास मेरा दिल (रेड हार्ट इमोजी) है। "

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें