BOLLYWOOD: अजय देवगन ने 'रनवे 34' की शूटिंग पूरी की,29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी -

BOLLYWOOD: अजय देवगन ने ‘रनवे 34’ की शूटिंग पूरी की,29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रनवे 34’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। अजय ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर शुक्रवार रात को एक पोस्ट लिखकर ‘रनवे 34’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी।

29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी

दिग्गज अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमने ‘रनवे 34′ की शूटिंग पूरी कर ली है। अब आप सभी से सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’ फिल्म में अजय एक पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले अजय ‘यू मी और हम’ तथा ‘शिवाय’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password