/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/iufv-tf-rbf-ruh-ufv.jpg)
BOLLYWOOD: प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसे स्टारों से भरी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज हो चुका है। प्रभास के बाहुबली हिट होंने के बाद लोग इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब जाकर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। लेकिन, लगता है लोगों को फिल्म को टीजर पसंद नहीं आया है और कारण है फिल्म में रावण के किरदार का गलत चित्रण करना। लोगों ने इसे देखकर मेकर्स पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा दिया है।
दरअसल, फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर में रावण का लुक मुगल शासकों की तरह दिखाया गया है, जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। फिर क्या था लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। ट्विटर पर 'आदिपुरुष' के टीजर के बाद से Ravan हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। लोगों का कहना है कि रावण तो सबसे बड़ा शिव भक्त था, उसे मुगल शासक की तरह दिखाया गया है।
https://twitter.com/TitForTat_007/status/1576943439664779268?s=20&t=jQ9_938BArqIxzjnrIRU6g
टीजर देख एक यूजर ने लिखा- लगता है कि रावण ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और बाबर, तैमूर के अवतार में आए है। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि निराशाजनक, ये रावन है। इससे बेहतर तो कार्टून नेटवर्क का रावण है।
https://twitter.com/Berojgar97/status/1576964079775670273?s=20&t=jQ9_938BArqIxzjnrIRU6g
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह फिल्म रामायण का अपमान है। सबसे पहले रावण और हनुमान ने मुकुट क्यों नहीं पहना है? वह( रावण) खिलजी की तरह दिख रहे हैं। रावण सबसे बुद्धिमान ब्राह्मणों में से एक था जो अपने जनवा को नहीं देख सकता था। कृपया हमारी भावनाओं को आहत करना बंद करें।
देखें फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि इस फिल्म का टीजर सामने आने का बाद VFX इफेक्ट्स को लेकर भी काफी ट्रोलिंग हो रही है। लोगों ने कहा कि ये फिल्म कम कार्टून ज्यादा लगता है। कोई भी फिल्म रामानंद सागर के रामायण से बराबर नहीं आ सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें