Image source: instagram @kanganaranaut
भोपाल: बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर हमेशा सूर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि इस बार हम उनकी किसी कॉन्ट्रोवर्सी या फिर किसी सोशल मीडिया पर उनके किसी नई चर्चे के बारे में नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग मूवी के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां, कंगना रनौत भोपाल पहुंची हैं गौरतलब है कि कंगना भोपाल और बैतूल में अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग करेंगी।
Don’t like to multitask, but in these times one needs to go back to the beginning in those days I worked like a horse,so along with filming Thalaivi I started action rehearsals with Jason NG/ @brettchanstunts for Dhakaad as well, also lovely to see my charming director @RazyGhai pic.twitter.com/RLxRlSTUnZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 20, 2020
बता दें कि कंगना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म जयललिता की शूटिंग पूरी की है। हाल ही में कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लगता है कि वे बिना ब्रेक लिए जल्द ही अपनी अगली फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए तैयार हैं। कंगना की फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक कुछ ही वक्त पहले रिलीज किया गया था और इस फिल्म में एक्ट्रेस एजेंट अग्नि का रोल प्ले करती नजर आएंगी।
Action rehearsals for #Dhakaad going on whole day in Manali, as I swiftly leave the political world of Jaya Maa behind, kick n punch in to the world of Agent Agni, breaking bones and pulling out eye balls, probably my most favourite things to do, LOVE ❤️ pic.twitter.com/W6iuaAhC1m
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 18, 2020
कंगना ने लिखा कि ‘मुझे तो मल्टीटास्क पसंद नहीं है, लेकिन अब उस समय में जाने का वक्त आ गया है, जब मैं घोड़े की तरह काम करती थी। इसलिए थलाइवी को फिल्माने के साथ ही मैंने ‘धाकड़’ के लिए जेसन एनजी के साथ एक्शन रिहर्सल शुरू कर दी है। साथ ही साथ मैं अपने चार्मिंग डायरेक्टर रजनीश घई को भी देखना चाहती थी।