BOLLYWOOD: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को 67वें फिल्मफेयर अवार्ड (67th Filmfare Awards) में बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था। रणवीर शानदार कॉमिक करने की वजह से जाने जाते है। अवार्ड शो में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को भी फिल्म ‘मिमी’ (Mimmi) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (Filmfare Best Supporting Actor Award) का अवॉर्ड मिला था। लेकिन पंकज त्रिपाठी इस खास मौके पर उपस्थित नहीं थे, ऐसे में उनके जगह पर रणवीर सिंह ने यह अवार्ड हासिल किया। जैसा हम जानते है कि रणवीर सिंह कभी भी दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस ने निरास नहीं करते। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें अवार्ड लेने के दौरान रणबीर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मिमीक्री करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है।
पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग का कोई जवाब नहीं
पंकज त्रिपाठी की भी कॉमिक टाइमिंग का कोई जवाब नहीं है। वे अपनी जबरजस्त अभिनय की वजह से लोगों की दिलों पर राज करते है। इनकी मजेदार फिल्मों की बात करें तो फुकरे रिटर्न्स’, ‘लुका छिपी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘सुपर 30’हैं जिसमें उन्होंने अपने कॉमिक अंदाज से फैंस का दिल जीता है। चाहे कॉमेडी हो या फिर एक नेगेटिव किरदार सभी में पंकज जी फिट बैठ जाते है। यही वजह है कि उन्हें वर्सेटाइल एक्टर कहा जाता है।
पंकज त्रिपाठी ने नहीं छोड़ा अपना देसी अंदाज
पंकज त्रिपाठी के बारे में फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम बताते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी ओरिजिनालिटी को हमेशा कायम रखा है। ऐसी बात नहीं कि पंकज के पहले कोई एक्टर बॉलीवुड में बड़े नाम के तौर नहीं उभरे हैं, उनसे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बॉलीवुड में अपना नाम कमाया लेकिन वह बॉलीवुड में जाने के बाद वहां के रंग ढंग में ढल गए थे। मगर पंकज त्रिपाठी ने अपने देसीपन को हमेशा कायम रखा है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था। सेक्रेड गेम्स और मिर्जापुर के लोकप्रिय एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एक्टिंग के प्रति अपने जुनून को कायम रखा, उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेती भी की है। इतना ही नहीं होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कुक का भी काम किया।