Actor Govinda injured: मुंबई से इस वक्त की एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा को उनके पैर में गोली लगने की खबर सामनें आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब (Actor Govinda injured) उन्होंने गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिसके कारण उनके पैर में गोली लग गई।
गोविंदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
ये घटना सुबह पौने 5 बजे की है. सुबह कही जाने के लिए निकल रहे थे। उसी समय गलती से मिस फायर हुआ।
Breaking News: Actor Govinda के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती#Breaking #BreakingNews #govinda #ActorGovinda #govindashot #hospital #mumbai pic.twitter.com/pjpQp0fjHh
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 1, 2024