Advertisment

गोविंदा को लगी गोली : अपनी ही रिवॉल्वर से कैसे घायल हुए Govinda, सुबह 4.45 बजे क्या कर रहे थे हथियार के साथ

Actor Govinda Injured: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में लगी गोली, अपनी ही बंदूक से हुआ मिस फायर, अस्पताल में भर्ती

author-image
Manya Jain
Actor Govinda Injured

Actor Govinda Injured

Actor Govinda injured: मुंबई से इस वक्त की एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा को उनके पैर में गोली लगने की खबर सामनें आई है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब (Actor Govinda injured) उन्होंने गलती से अपनी ही रिवॉल्वर से फायर कर दिया, जिसके कारण उनके पैर में गोली लग गई।

गोविंदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

ये घटना सुबह पौने 5 बजे की है. सुबह कही जाने के लिए निकल रहे थे। उसी समय गलती से मिस फायर हुआ।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1840964569155416468

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की नई भविष्यवाणी: NDA सरकार को लेकर‌ किया ये बड़ा दावा, जानें किन बातों पर टिका है गठबंधन का भविष्य

कोलकाता जा रहे थे एक्टर 

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने की खबर सामने आई है। उनके मैनेजर ने बताया कि गोविंदा फिलहाल सुरक्षित हैं और उनकी सेहत ठीक है। यह घटना उस समय हुई जब गोविंदा अलमारी में (Actor Govinda injured) पिस्टल रख रहे थे, और पिस्टल गिरने से अचानक मिसफायर हो गया।

यह हादसा सुबह करीब 4:45 बजे अभिनेता गोविंदा के साथ हुआ, जब वे कोलकाता जा रहे थे। उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई, जिससे वे जख्मी हो गए थे। फिलहाल उनके पैर से गोली निकाल ली गई है। उन्हें तुरंत अंधेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं।

गोविंदा के लिए महामृत्युंजय जाप 

उज्जैन में, फिल्म अभिनेता गोविंदा के स्वास्थ्य के लिए महाकाल में महामृत्युंजय जाप कराया गया है। यह जाप पंडित रमन त्रिवेदी द्वारा संपन्न कराया गया, जिन्होंने इस विशेष अवसर पर महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया।

गोविंदा महाकाल के बड़े भक्तों में से एक माने जाते हैं, और इस जाप के माध्यम से उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की गई।

ये भी पढ़ें: PRSU में छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन: हॉस्टल में स्टूडेंट्स ने जातिगत भेदभाव का लगाया आरोप, प्रोफेसर सस्पेंड

Breaking news from Mumbai Actor Govinda injured Gunshot wound to the leg Accidental shooting Govinda hospitalised Govinda's condition stable Accidental gunfire incident Actor wounded by own revolver No external involvement in the accident Medical team treating Govinda
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें