/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bhojpuri-actor-bollywood.jpg)
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन ने भी किया था भोजपुरी फिल्म में काम
इस लिस्ट में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का भी नाम
अजय देवगन भी भोजपुरी फिल्म में आ चुके हैं नजर
Bollywod News:आपने बॉलीवुड सितारें को हॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड में एक्टिंग करते तो देखा ही होगा. लेकिन कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक का नाम शामिल है. हम आपको भोजपुरी फिल्म में काम कर चुके ऐसे ही दिग्गज सितारों के बारे में बता रहे हैं.
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में पहला नाम सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का है. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने तो साल 2006 में ही भोजपुरी फिल्म में काम किया था. तब उन्हें भोजपुरी फिल्म 'गंगा' में देखा गया था.
धर्मेंद्र
/bansal-news/media/post_attachments/image/2023/May/things-about-dharmendra.jpg)
धर्मेंद्र भी भोजपुरी फिल्म में अभिनय कर चुके हैं. धर्मेंद्र ने फिल्म देश परदेश, दुश्मन का खून पानी है, इंसाफ की देवी और 'दरियादिल' में काम किया है.
मिथुन चक्रवर्ती
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06221327/mithon.jpeg)
मिथुन चक्रवर्ती भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी भोजपुरी फिल्में भी सुपरहिट रही हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म सौतेले भाई, हम ही बनी मुखिया, और भोले शंकर में काम किया है.
हेमा मालिनी
/bansal-news/media/post_attachments/image/2020/Jun/hema-story.jpg)
इस लिस्ट में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ ही काम किया है. फिल्म 'गंगा' में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ने साथ काम किया था.
शत्रुघ्न सिन्हा
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/201512/shatrughan-sm_650_120915014435.jpg)
भोजपुरी सिनेमा में शत्रुघ्न सिन्हा भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. उन्होंने टीनू वर्मा की भोजपुरी फिल्म 'राजा ठाकुर' से इस इंडस्ट्री में शुरुआत की थी
अजय देवगन
/bansal-news/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2024/02/23/1200x900/Untitled_design_-_2024-02-23T184513428_1708694215478_1708694215811.jpg)
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नाम अजय देवगन का नाम का है. उन्होंने 2006 में भोजपुरी फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में काम किया था.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें