/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bhojpal-mela.jpg)
भोपाल। हर साल की तरह Bojpal Mahotsav Mela इस साल भी भोजपाल महोत्सव मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 30 दिसंबर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। भेल जन सेवा समिति द्वारा आयोजित इस इस महोत्सव को हर बार ही तरह इस बार भी दशहरा मैदान में लगाया जा रहा है। 35 दिनी महोत्सव के बाद 2 फरवरी को इसकी समाप्ति होगी। कोरोना के साथ—साथ ओमिक्रॉन की दहशत भी लोगों को डराए हुए है। जिसके बीच इस बार फिर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
ट्रेडिशनल सेल्फी प्वाइंट होंगे आकर्षण का केंद्र —
क्रिसमस के बाद 30 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मेले में वैसे तो करीब 500 दुकानें संचालित की जाएंगी। जिन पर लोग खरीदारी कर सकेंगे। लेकिन मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां बनाए गए ट्रेडिशनल सेल्फी प्वाइंट होंगे। जहां पर लोग अपनी सेल्फी निकाल सकेंगे। 12 एकड़ में फैले इस मैदान में विभिन्न प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आपको बता दें भोजपाल महोत्सव मेला 6 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें