Advertisment

खेत में लगे बोरवेल से निकल रहा खौलता पानी, वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे, सामने आई ये वजह!

author-image
Abdul Rakib

जबलपुर जिले के बेलखांडू गांव से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक किसान के खेत में बने बोरवेल से खौलता हुआ पानी निकल रहा है... यह घटना पूरे गांव में सुर्खिया बटोर रही है.. ग्रामीण इसे प्रकृति का एक करिश्मा मान रहे हैं..... किसान किशन पटेल के मुताबिक सुबह के वक्त इसमें से निकलने वाला पानी बेहद गर्म होता है.. हालांकि दिन के वक्त ये ठंडा हो जाता है.. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी वजह भूगर्भीय गतिविधिया हो सकती है.. दरअसल ऐसे इलाकों में भूमिगत पानी के स्रोत कभी-कभी गर्म हो सकते हैं, जो सतह पर आने पर खौलते हुए जैसे दिखते हैं..

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें